Advertisement

ग्रेटर नोएडा: एलिगेंट विले सोसाइटी के ब्लॉक डी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी बिल्डिंग में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. नोएडा पुलिस का दावा है कि आग की वजह से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है.

एलिगेंट विले सोसाइटी में लगी आग एलिगेंट विले सोसाइटी में लगी आग
भूपेन्द्र चौधरी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

  • सोसाइटी के ब्लॉक डी में लगी थी आग
  • शार्ट सर्किट थी वजह, कोई नुकसान नहीं

ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी बिल्डिंग में आग लग गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी की बिल्डिंग में सोमवार को आग लगी थी. आग ब्लॉक डी के टॉवर में शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया गया है.

नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में थाना प्रभारी बिसरख ने बताया कि कोई नहीं फंसा है, न ही कोई जनहानि हुई है. आग बुझा दी गयी है. इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि आग की वजह से टॉवर में करीब 50 लोग फंस गए हैं, जिन्हें आस-पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हालांकि, नोएडा पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है.

मुंबई के जीएसटी भवन में लगी आग

सोमवार को मुंबई के मजगांव में स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई. आग बिल्डिंग के उपरी हिस्से में लगी थी, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया. यहां पर किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement