Advertisement

गौरव हत्याकांड: विरोध मार्च में शामिल लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में नोएडा पुलिस

एसपी सिटी अंकुल अग्रवाल के मुताबिक, ये विरोध मार्च राजनीति से प्रेरित था और इसमें शामिल लोगों ने धारा 144 तोड़कर कानून का उल्लंघन किया.

गौरव चंदेल हत्याकांड के विरोध में कैंडिल मार्च (फोटो-ट्विटर/@AnitaPrajapatIN) गौरव चंदेल हत्याकांड के विरोध में कैंडिल मार्च (फोटो-ट्विटर/@AnitaPrajapatIN)
aajtak.in
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:05 AM IST

  • गौरव चंदेल की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन
  • पुलिस बोली- धारा 144 का हुआ उल्लंघन, करेंगे कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. अब पुलिस कह रही है कि धारा 144 तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

गौर सिटी के 5th एवेन्यू में रहने वाले गौरव चंदेल की हत्या 6 जनवरी की रात हुई, लेकिन अब तक एक भी हत्यारे का सुराग नहीं मिल पाया है. सरकार दावा कर रही है जांच चल रही है. पुलिस कह रही है कि जानकारी जुटा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि हमारी जान इतनी सस्ती क्यों?

Advertisement

हत्या के बाद से लगातार लोग विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च कर रहे हैं. रविवार को भी हजारों की संख्या में आसपास की सोसाइटी के लोग मार्च कर गौर चौक पहुंचे. बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं-बच्चे सभी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन पुलिस को इसे लेकर कानून याद आ रहा है.

एसपी सिटी अंकुल अग्रवाल के मुताबिक, ये विरोध मार्च राजनीति से प्रेरित था और इसमें शामिल लोगों ने धारा 144 तोड़कर कानून का उल्लंघन किया. पुलिस विरोध मार्च कर रहे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में है तो प्रशासन गौरव चंदेल के परिवार को दिलासा दे रहा है कि उनके साथ जल्द इंसाफ होगा.

रविवार रात आईजी मेरठ आलोक कुमार और गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह गौरव के परिजनों से मिले. आर्थिक मदद के रूप में उन्हें 20 लाख रुपए का चेक सौंपा. बातचीत में घरवालों ने परिवार के एक सदस्य की नौकरी और बेटे की फ्री पढ़ाई की मांग रखी.

Advertisement

गौरव हत्याकांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में लीपापोती का आरोप लगाया. वही प्रियंका गांधी ने यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. लगातार बढ़ते दबाव के बीच 6 लापरवाह पुलिसवाले सस्पेंड तो हो चुके हैं, लेकिन गुनहगार पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement