Advertisement

नोएडाः निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 2 की मौत, 3 घायल

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मौत की इमारत गिरने का सदमा अभी कम भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को नोएडा फेस-3 बहलोलपुर के ए-ब्लॉक में बेसमेंट को खोदकर बनाई जा रही मुख्य दीवार अचानक ढह गई. जिसके नीचे पांच लोग दब गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मौत की इमारत गिरने का सदमा लोगों में अभी कम भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को नोएडा फेस-3 बहलोलपुर के ए-ब्लॉक में बेसमेंट को खोदकर बनाई जा रही मुख्य दीवार अचानक ढह गई. जिसके नीचे पांच लोग दब गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हिमांशु नामक बच्चे की मौत हो गई

Advertisement

इसी तरह से एम्स में गंभीर अवस्था में भर्ती कराए गए हेमराज ने शनिवार को दम तोड़ दिया. नोएडा पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार अचानक ढह गई.

दीवार के नीचे काम कर रहे चार मजदूरों सहित एक बच्चा दब गया. आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में पांचों को निकालकर नोएडा के छिजारसी में स्थित एसजेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मगर इससे पहले 8 वर्षीय बच्चे हिमांशु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .

जबकि गंभीर रूप से घायल हेमराज को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था, जहां शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि रविशंकर, प्रकाश और कोसा को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है. इन तीनों की हालत नॉर्मल बताई जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement