Advertisement

कानपुर के ग्रीन पार्क में होंगे रणजी के तीन मुकाबले

एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के इकलौते क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच होने के बाद अब 15 नवंबर से रणजी मैचों की शुरुआत होगी. ग्रीन पार्क में 15 नवंबर से पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम तमिलनाडु होगा.

अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के इकलौते क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच होने के बाद अब 15 नवंबर से रणजी मैचों की शुरुआत होगी. ग्रीन पार्क में 15 नवंबर से पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम तमिलनाडु होगा.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया प्रभारी एए खान तालिब ने बताया कि मेजबान उत्तर प्रदेश और मेहमान तमिलनाडु के बीच होने वाले रणजी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस चैनल पर किया जाएगा. 15 नवंबर को होने वाले मैच के लिये ग्रीन पार्क स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

दोनों टीमें 13 नवंबर की शाम को कानपुर पहुंच जाएंगी. तमिलनाडु के बाद 23 नवंबर से पंजाब और उत्तर प्रदेश का मैच ग्रीन पार्क में होगा. ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीसरा रणजी मैच बड़ौदा और उत्तर प्रदेश के बीच एक दिसंबर से होगा.

इन तीन रणजी मैचों में ग्रीन पार्क के उत्तर प्रदेश की टीम का घरेलू मैदान होने के कारण इसका फायदा उत्तर प्रदेश को मिलने की संभावना जताई जा रही है.

रणजी मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए यूपीसीए और जिला प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. ग्रीन पार्क की साफ सफाई का काम किया जा रहा है. चूंकि अभी एक महीने पहले ग्रीन पार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुका है, इसलिए रंग रोगन की कोई जरूरत नही पड़ेगी. बस साफ सफाई आदि पर जोर दिया जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों में रणजी मैचों को लेकर खासा उत्साह है क्योंकि इन मैचों में भी देश के नामी गिरामी क्रिकेटर भाग लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement