Advertisement

J-K में CRPF पर जैश ए मोहम्मद का तीसरा ग्रेनेड हमला, 4 जवानों सहित 5 घायल

कश्मीर में शांति के लिए एक ओर सुरक्षाबलों ने सीज़फायर का ऐलान किया है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं. शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए.

कश्मीर में सीआरपीएफ पर लगातार ग्रेनेड हमले हो रहे हैं. कश्मीर में सीआरपीएफ पर लगातार ग्रेनेड हमले हो रहे हैं.
वरुण शैलेश
  • श्रीनगर,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले का दौर थम नहीं रहा है. श्रीनगर में शनिवार को करीब दो-ढाई घंटे के भीतर सीआरपीएफ वाहनों पर लगातार तीन ग्रेनेड हमले हुए. इनमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.  

पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ. यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया. मोमिनाबाद-बातामालू में भी हमले की बात कही जा रही थी, लेकिन घटना की जांच के बाद पुलिस ने इससे इनकार कर दिया. यहां गाड़ी के टायर फटने की सूचना है जिसे ग्रेनेड हमला मान लिया गया था.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए थे. ग्रेनेड हमले का यह दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.

गौरतलब है कि कश्मीर में शांति के लिए एक ओर सुरक्षाबलों ने सीज़फायर का ऐलान किया है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं. शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए.

इन पांचों हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आपको बता दें कि इन हमलों में कई जवान और आम नागरिक घायल हुए हैं. बता दें कि जंग-ए-बदर का दिन रमज़ान महीने के 17वें रोज़े का दिन होता है. यह तीन दिन तक मनाया जाता है.

घायल पुलिस जवान की मौत

इस बीच, पुलवामा में गत मंगलवार को आतंकी हमले में घायल एक पुलिसकर्मी की शनिवार को मौत हो गई. आकिब वागे को संदिग्ध आतंकियों ने अगवा कर लिया था और गोली मार दी थी. आतंकियों ने इसका वीडियो भी जारी किया था. आतंकियों के चंगुल से छूटने के बाद आकिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चोट की वजह से उनका एक पैर काटना, लेकिन आखिरकार उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

जिप्सी के नीचे आने से युवक की मौत पर बवाल

सीआरपीएफ का वाहन पर ग्रेनेड हमला श्रीनगर के फतहकदल इलाके में हुई है, जहां शुक्रवार को सुरक्षा बलों के वाहन एक युवक आ गया था जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई.

मृतक के जनाजे के दौरान भी कई जगह हिंसक झड़प की खबरें हैं. यही नहीं, जम्मू कश्मीर के कई इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति है. सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर और घटनास्थल के आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

घटना के बाद सीआरपीएफ ने कहा कि हमारी गाड़ी ने गलत टर्न ले लिया था और उसके बाद उग्र युवाओं की भीड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी को ले जा रहे सीआरपीएफ के वाहन को घेर लिया था. वो हमारी गाड़ी के दरवाजे को खोलना चाह रहे थे.

युवक को कुचलने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर की सीआरपीएफ यूनिट पर 2 एफआईर दर्ज किए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है. पत्थरबाज की मौत के बाद आरपीसी की धारा 18 और 19/2018 u/s 307, 148, 149, 152, 336, 427 और 279 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के फतहकदल इलाके का 21 वर्षीय निवासी कैसर भट उस वक्त जख्मी हो गया था जब कल शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आ गया था. इसमें एक अन्य युवक भी घायल हो गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement