Advertisement

ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग- 16 साल की उम्र में नोबेल के लिए नामित होने वाली लड़की

ग्रेटा ने 2018 में जलवायु परिवर्तन और उससे हो रहे दुष्प्रभावों के खिलाफ उस वक्त अभियान छेड़ दिया जब स्वीडन में राष्ट्रीय चुनाव होने वाले थे. ग्रेट अपने स्कूल के सामने धरने पर बैठ गईं.

ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग
मंजीत ठाकुर/संध्या द्विवेदी
  • ,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

16 साल की उम्र में ज्यादातर लोग क्या करते हैं? स्कूल जाते हैं, पढ़ाई करते हैं, और आने वाले भविष्य के बारे में सोचना शुरू करते हैं. लेकिन इस उम्र में ही अगर कोई नोबेल पुरस्कार के लिए नामित हो जाए तो चर्चा होनी स्वभाविक है. ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग एक ऐसा ही नाम है जिन्हें जलवायु परिवर्तन और उसके दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

Advertisement

कौन हैं 'ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग'    

मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी का एक शेर है.

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

ये पंक्तियां ग्रेटा पर बिलकुल सटीक बैठती हैं. ग्रेटा अर्नमैन थनबर्ग स्वीडन की एक स्कूली छात्रा हैं. ग्रेटा को 2018 में जलवायु परिवर्तन और उससे हो रहे दुष्प्रभावों को नजरअंदाज करना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया. इसकी शुरुआत तब हुई जब स्वीडन में राष्ट्रीय चुनाव होने वाले थे. इसी समय ग्रेटा ने जानलेवा जलवायु परिवर्तन के खिलाफ झंडा बुलंद करने की ठानी. ग्रेटा अपने स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गईं. इसकी शुरूआत उन्होंने अकेले ही की थी. लेकिन एक स्कूली छात्रा के बुलंद हौसलों को देखते हुए धीरे धीरे लोग इस अभियान से जुड़ते गए. आज आलम ये है कि 100 से भी ज्यादा देशों के 1600 से ज्यादा समूह ग्रेटा के समर्थन में धरने कर रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ग्रेटा के इस अभियान ने पूरी दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है. ग्रेटा के इस अभियान के लिए नार्वे के तीन सांसदों ने 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश की है. यदि ग्रेटा को नोबेल मिलता है तो वह दुनिया की सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता होंगी. इतना ही नहीं ग्रेटा एमनेस्टी इंटरनेशनल का "एम्बेस्डर ऑफ कॉनसाइंस" अवार्ड भी जीत चुकी हैं. दिसम्बर 2018 में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने ग्रेटा को साल 2018 की सबसे प्रभावशाली 25 टीनएजर्स की सूची में शामिल किया.

Advertisement

क्या हैं ग्रेटा के सवाल और कितने वाजिब हैं? 

ग्रेटा और उनके साथियों के सवाल कोई रॉकेट साइंस नहीं हैं. ये बेहद ही सीधे और सरल हैं. ग्रेटा और उनके साथी पूरी दुनिया और उसके हुक्मरानों से बस यही पूछ रहे हैं कि अगर जलवायु परिवर्तन इसी तेजी से होता रहा और इसके प्रभाव वैसे ही हुए जैसा कि तमाम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है तो उनका और इस दुनिया का भविष्य क्या होगा?

ग्रेटा कहती है कि बिजली, बल्ब बंद करने से लेकर पानी की बर्बादी को रोकने और खाने को न फेंकने जैसी बातें मैं हमेशा से सुनती आई थी. जब मैंने इसकी वजह पूछी तो मुझे बताया गया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऐसा किया जा रहा है. अगर हम जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोक सकते हैं, तो हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए. मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि लोग इसके बारे में कम ही बात करते हैं.

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि दुनिया भर के 10 लोगों में से 9 लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. हर साल 70 लाख मौतें वायु प्रदूषण की वजह से होती हैं. इन 70 लाख लोगों में 40 लाख का आंकड़ा एशिया से आता है. ग्रेटा थनबर्ग ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीडियो संदेश भेजकर जलवायु परिवर्तन पर गंभीर कदम उठाने की मांग की.

Advertisement

दरअसल जलवायु परिवर्तन और इससे होने वाला दुष्प्रभाव एक ऐसा मुद्दा है जिसकी फिक्र किसी को नहीं है. किसी देश की अर्थव्यवस्था से लेकर आम नागरिक के स्वास्थ्य पर सीधे सीधे असर डालने वाले इस मुद्दे को नजरअंदाज करना सबकी फितरत बन चुकी है. ऐसे में एक ऐसी पीढ़ी जिसे भविष्य की दुनिया में सांस लेना है, उसके सवाल न सिर्फ वाजिब हैं बल्कि निहायत ही जरूरी भी.

शिवेंद्र राय इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के छात्र हैं और इंडिया टुडे में प्रशिक्षु हैं

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement