Advertisement

दूसरी शादी के चक्कर में जेल पहुंचा दूल्हा

यूपी के हाथरस में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी रचाने जा रहे एक दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बारात को रोक लिया. इसके बाद वहां से सभी बाराती भाग निकले. पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.

दूल्हा गया जेल दूल्हा गया जेल
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

यूपी के हाथरस में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी रचाने जा रहे एक दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बारात को रोक लिया. इसके बाद वहां से सभी बाराती भाग निकले. पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के पिलखना गांव का रहने वाला सुशील सोमवार रात शादी करने जा रहा था. वह पहसे से शादीशुदा था, लेकिन पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने जा रहा था. इस पर पहली पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस ने बारात रोककर उसे पकड़ लिया.

पीड़ित पत्नी के भाई का कहना है कि आरोपी शख्स तीसरी शादी कर रहा था. वहीं आरोपी पति सुशील का कहना है कि वह दूसरी शादी कर रहा था. दूल्हन के पिता का कहना है कि सुशील ने शादी के दिन बताया कि उसकी यह दूसरी शादी है. उसने कहा था कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि किसी को इस बात का पता नहीं चलेगा.

थाना प्रभारी राजेश्वर त्यागी ने बताया कि एक महिला ने शिकायत कि थी कि सुशील उसका पति है. वह उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा है. इस बात का पता चलते ही हमने पुलिस बल भेजकर बारात रोक दिया और आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement