Advertisement

दिल्ली में ग्रब फेस्टिवल की धूम, गुरु रंधावा के गानों ने बांधा समा

तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रब फ़ेस्टिवल में आपको एंट्री के लिए 250 रु चुकाने होंगे. तभी तो दिन से लेकर रात तक यहां पर हज़ारों की तादाद में लोग आते-जाते रहते हैं. इवेंट के आयोजकों का कहना है कि हम दिल्ली वालों को एक ही जगह पर हर तरह की सुविधा देना चाहते हैं.

इवेंट को एन्जॉय करते लोग इवेंट को एन्जॉय करते लोग
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

दिल्ली में ग्रब फ़ेस्टिवल की धूम मची हुई है. हज़ारों की तादाद में लोग इस फ़ेस्टिवल में शामिल होने के लिए जुट रहे हैं. आख़िर क्या कुछ ख़ास है इस फ़ेस्टिवल में जिसके कारण लोग यहां आ रहें है. अगर आप खाने-पीने और नाचने-गाने के शौकिन हैं तो ये आपके लिए सही जगह है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ग्रब फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फ़ेस्टिवल की सबसे ख़ास बात ये है दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट्स ने अपने स्टाल यहां लगाए हैं जो कि युवाओं को खासा लुभा रहें हैं. साथ ही यहां पर नाच-गाने का ख़ास इंतज़ाम किया गया है.

Advertisement

इस इवेंट में हर किसी ने हर किसी ने दिल खोल कर मस्ती की. लोगों का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगता है और वह इसे एन्जॉय कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ यहां आते है और आनंद उठाते हैं.

250 रुपए का एंट्री पास

तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रब फ़ेस्टिवल में आपको एंट्री के लिए 250 रु चुकाने होंगे. तभी तो दिन से लेकर रात तक यहां पर हज़ारों की तादाद में लोग आते-जाते रहते हैं. इवेंट के आयोजकों का कहना है कि हम दिल्ली वालों को एक ही जगह पर हर तरह की सुविधा देना चाहते हैं. ग्रब के आयोजक अर्जुन का कहना है कि हम यहां आने वाले लोगों को हर तरह का आनंद देना चाहते हैं फिर चाहें वो खाने को लेकर हो या फिर गीत-संगीत से जुड़ा हुआ हो.

Advertisement

गुरु रंधावा के गानों ने बांधा समा

इस फ़ेस्टिवल की रौनक़ और बड़ गयी जब गुरु रंधावा के गानों ने यहां समा बांध दिया. गुरु रंधावा के फ़ेमस गीत 'तेनू सूट सूट करता' पर लोग जमकर थिरके और लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि इस गाने को लोगों ने कई बार गंवाया और खूब एन्जॉय किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement