Advertisement

चीनी पर सेस लगाने पर GoM करेगा विचार, डिजिटल पेमेंट पर छूट की पेशकश: जेटली

जीएसटी परिषद की बैठक पूरी हो गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कैशलेस लेनदेन करने वालों को 2 फीसदी की छूट दिए जाने पर विचार किए जाने की बात हुई है. हालांकि यह छूट अध‍िकतम 100 रुपये की होगी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

जीएसटी परिषद की बैठक पूरी हो गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कैशलेस लेनदेन करने वालों को 2 फीसदी की छूट दी जाएगी. हालांकि यह छूट अध‍िकतम 100 रुपये की होगी. उन्होंने बताया कि मीटिंग में फिलहाल इस पर चर्चा ही हुई है और आगे जाकर इस पर अंतिम मुहर लग सकती है.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि चीनी उत्पादकों पर सेस लगाने पर विचार किया जाएगा. इसके लिए मंत्र‍ियों का एक समूह बनाने पर सहमति बनी है.

Advertisement

बता दें कि मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. जीएसटी परिषद  की तरफ से डिजिटल ट्रांजैक्शन पर दो फीसद की छूट देना इसी पहल का एक हिस्सा है.

जीएसटी परिषद की इस 27वीं बैठक होने से पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि परिषद चीनी पर 2 फीसदी सेस लगाया जा सकता है. हालांकि फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

परिषद ने सेस लगाने पर विचार करने के लिए मंत्र‍ियों का समूह गठ‍ित करने का फैसला लिया है. बता दें कि जीएसटी परिषद की यह 27वीं बैठक वीडियो कांफ्रें‍सिंग के जरिये हुई.

इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के पहले साल में जीएसटी कलेक्शन बहुत अच्छा रहा. उन्होंने जानकारी दी कि जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों ने जीएसटी के पहले साल में हुए रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर खुशी जताई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement