Advertisement

J-K: GST काउंसिल बैठक में सभी नियमों को मंजूरी, 0-5% स्लैब पर फैसला संभव

श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी नियमों को मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी की बैठक में 0 से 5% की स्लैब पर फैसला हुआ है. बैठक में जीएसटी के सभी 9 नियमों को मंजूरी दी गई है. बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अनिल दवे को श्रद्धांजलि दी गई, दवे का निधन गुरुवार सुबह ही हुआ है. जम्मू-कश्मीर के वित्तमंत्री हसीब दराबू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार अगले 30 दिनों के अंदर विधानसभा में जीएसटी बिल को पास करेगी. 

जीएसटी काउंसिल का सबसे बड़ा दिन, तय करेगा पूरे दैश का टैक्स स्लैब जीएसटी काउंसिल का सबसे बड़ा दिन, तय करेगा पूरे दैश का टैक्स स्लैब
राहुल मिश्र
  • श्रीनगर, नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी नियमों को मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी की बैठक में 0 से 5% की स्लैब पर फैसला हुआ है. बैठक में जीएसटी के सभी 9 नियमों को मंजूरी दी गई है. बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अनिल दवे को श्रद्धांजलि दी गई, दवे का निधन गुरुवार सुबह ही हुआ है. जम्मू-कश्मीर के वित्तमंत्री हसीब दराबू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार अगले 30 दिनों के अंदर विधानसभा में जीएसटी बिल को पास करेगी. 

कश्मीर घाटी में हाल के प्रदर्शनों को देखते हुए इस बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, उनके मंत्रालय के अधिकारी तथा 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: GST में कैसे-कैसे पेंच फंसा सकते हैं ये 6 राज्य, काउंसिल तय करेगी नया टैक्स स्लैब

श्रीनगर का जीएसटी परिषद की बैठक के लिए कार्यक्रम स्थल के रूप में चुनाव संभवत: जम्मू कश्मीर के लोगों को देश के लिए उनकी अहमियत का संदेश देने के लिए किया गया है. परिषद ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं को 5,12,18 और 18 फीसदी की कर श्रेणियों में समायोजित करेगी.

पूरे देश में माल और सेवा कर (जीएसटी) की नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली एक जुलाई से लागू करने की योजना है. इसे भारत में अब तक के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: GST लागू होते ही बंद हो जाएंगे मेगा सेल और धूमधड़ाके वाले एक्सचेंज ऑफर

जीएसटी राष्ट्रीय बिक्री कर होगा जो वस्तुओं के उपभोग और सेवाओं के इस्तेमाल पर लगेगा. यह वर्तमान 16 करों-- जिनमें उत्पाद शुल्क और सेवा कर जैसे सात केंद्रीय कर तथा वैट एवं मनोरंजन कर जैसे नौ राज्यीय कर शामिल हैं, का स्थान लेगा तथा इस तरह भारत एक कर प्रणाली वाला एक बाजार बन जाएगा. जेटली ने इस महीने के प्रारंभ में विश्वास व्यक्त किया था कि 18-19 मई की बैठक में जीएसटी परिषद कर दरों को तय कर लेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement