Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले- जून 2016 तक लागू किया जा सकता है GST बिल

राज्यसभा में बीजेपी और एनडीए की सदस्य संख्या विपक्षियों के मुकाबले कम है. सरकार का प्रयास है कि आने वाले वाले बजट सत्र के दूसरे हिस्से में राज्यसभा में जीएसटी बिल को पास करा लिया जाए.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

कांग्रेस के विरोध के कारण राज्यसभा में अटके जीएसटी बिल को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा दावा किया है. जेटली ने कहा कि सरकार 2016 के मध्य तक जीएसटी को लागू कर सकती है.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्यसभा में कांग्रेस की घटती ताकत को इसके पीछे वजह बताया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कांग्रेस धीरे-धीरे कमजोर हो रही है और इसका फायदा सरकार को मिलेगा. सरकार साल 2016 के मध्य तक जीएसटी बिल को लागू करने में कामयाब हो सकती है.

Advertisement

इस वजह से अटका है GST बिल
सरकार 2016 की शुरुआत से ही जीएसटी लागू कराना चाहती थी, लेकिन राज्यसभा में ये बिल फंसा हुआ है. लगातार बिल लटकने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि राज्यसभा में बीजेपी और एनडीए की सदस्य संख्या विपक्षियों के मुकाबले कम है. सरकार का प्रयास है कि आने वाले वाले बजट सत्र के दूसरे हिस्से में राज्यसभा में इस बिल को पास करा लिया जाए.

अगले साल बढ़ सकती है बीजेपी के सदस्यों की संख्या
केंद्र सरकार को यह भी उम्मीद है कि मई 2016 तक राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या में कुछ इजाफा हो जाएगा और वह मजबूत स्थिति में होगी जिससे सदन में उसका जोर चलेगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सुस्त पड़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था और निजी क्षेत्र के निवेश में कमी अगले साल सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement

बता दें कि टैक्स सुधार के लिए जीएसटी को सबसे अहम माना जा रहा है. हालांकि विपक्ष में रहते पहले बीजेपी तो अब कांग्रेस के विरोध के चलते यह बिल सालों से अटका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement