Advertisement

जीएसटी में फिर आ सकती है अड़चन, संशोधनों पर सख्त होगी कांग्रेस

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों से मिल रहे सहयोग से केंद्र सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी कि जीएसटी बिल संसद में आसानी से पास हो जाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस पर अपना रुख बदलने जा रही है और अब राज्य सभा में सरकार के लिए इस बिल को पास करना मुश्किल हो सकता है.

जीएसटी बिल को पारित कराना सरकार के लिए चुनौती जीएसटी बिल को पारित कराना सरकार के लिए चुनौती
कुमार विक्रांत
  • ,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों से मिल रहे सहयोग से केंद्र सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी कि जीएसटी बिल संसद में आसानी से पास हो जाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस पर अपना रुख बदलने जा रही है और अब राज्य सभा में सरकार के लिए इस बिल को पास करना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लोक सभा में जीएसटी बिल पेश हुआ है और आज इस पर चर्चा होनी है.बिल पर चर्चा के लिए दोपहर 12 बजे से सात घंटे की चर्चा का वक्त तय किया गया है. मोदी सरकार अपने संख्या बल की वजह से लोक सभा में विधेयक को आसानी से पारित करा सकती है, लेकिन राज्यसभा में इस पर काफी हंगामा होने के आसार हैं और कांग्रेस के बदले रुख की वजह से सरकार के लिए इसे पारित कराना आसान नहीं होगा. कांग्रेस की मांग है कि बिल का इस रूप में पार्टी को जीएसटी मंजूर नहीं है और कांग्रेस बिल में और संशोधन कराना चाहती है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरप्पा मोइली सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की इस पर राय ली कि जीएसटी पर क्या कदम उठाना है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठक में जनहित में इस बिल में चार तरह के संशोधन किए जाने की बात कही है. कांग्रेस की मांग है कि इन चार संशोधन के बिना जीएसटी को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

इस तरह अब यह तय है कि कांग्रेस जीएसटी में अपने चार संशोधन सुझाएगी और इसे मंजूर किए बिना स्वीकार नहीं करेगी. राज्य सभा में अभी बिलों को पारित कराने के लिए केंद्र सरकार को जिस तरह से पसीना बहाना पड़ रहा है, उसे देखते हुए अब जीएसटी पर उसकी राह आसान नहीं लग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement