Advertisement

GST इफेक्ट: अब 100 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा इतना कम टॉकटाइम

GST लागू होने के साथ ही अब मोबाइल रिचार्ज पर मिलने वाले टॉकटाइम में भी बदलाव आने वाला है. मोबाइल यूजर्स यहां जानें की उन्हें कितने रिचार्ज में कितना टॉकटाइम मिलेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

काफी इंतजार के बाद कल आधी रात ऐतिहासिक फैसले के तहत देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू कर दिया गया है. GST के लागू होते ही लोगों के बीच हर चीजों की बदली हुई कीमतों को लेकर खूब चर्चाएं हैं. इसी बीच मोबाइल रिचार्ज पर मिलने वाले टॉकटाइम में भी बदलाव आने वाला है. मोबाइल यूजर्स यहां जानें की उन्हें कितने रिचार्ज में कितना टॉकटाइम मिलेगा.

Advertisement

आपकों बता दें GST के बाद से टेलीकॉम सर्विसेज पर 15% टैक्स की जगह अब 18% टैक्स लगेगा. इससे पोस्टपेड और प्री-पेड यूजर्स को 3 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा. इससे होगा कुछ यूं कि 100 रुपये के रिचार्ज पर 82 रुपये मिलेंगे.

दूसरी तरफ अगर बात करें मौजूदा टैक्स रेट की तो अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं तो अगर आपका बिल अभी तक 500 रुपये आता था और 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स के साथ ये कीमत बढ़कर 590 रुपये हो जाएगी. वहीं प्री-पेड यूजर्स को अब तक 100 रुपये के रिचार्ज पर 85 रुपये मिलते थे लेकिन अब केवल 82 रुपये ही मिलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement