Advertisement

वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- मानसून सत्र में पास हो जाएगा GST बिल

मेघवाल ने कहा कि मंत्री पदभार संभालने के बाद उनकी प्राथमिकता GST बिल को पास करवाना है. अधिकांश पार्टियां इसको लेकर सहमत हैं. ऐसे में कोशिश की जाएगी कि मानसून सत्र में इसे बिना किसी अड़चन पास करवा लिया जाए.

अर्जुन मेघवाल अर्जुन मेघवाल
प्रियंका झा/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

वित्त राज्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद बुधवार को अर्जुन मेघवाल ने कहा कि लंबे समय से अटका गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) बिल संसद के आगामी मानसून सत्र में पास हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जरूरी है कि इसमें भरोसा बनाए रखा जाए.

मेघवाल ने कहा कि मंत्री के रूप में प्रभार संभालने के बाद उनकी प्राथमिकता GST बिल को पास करवाना है. अधिकांश पार्टियां इसको लेकर सहमत हैं. ऐसे में कोशिश की जाएगी कि मानसून सत्र में इसे बिना किसी अड़चन पास करवा लिया जाए.

Advertisement

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सरकार की नीतियों का फायदा आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मिले यही उनका मकसद है. मेघवाल से जब यह पूछा गया कि अमेरिका ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 'बढ़ा-चढ़ा' हुआ बताया है, तो उन्होंने इससे असहमति जाहिर की और कहा कि आर्थिक वृद्धि सही दिशा में है, सब डेटा पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement