Advertisement

JEE एडवांस की फीस पर जीएसटी का असर, महंगी होगी फीस

नई वस्तु और सेवा कर की नई पद्धति से अब प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस भी महंगी हो गई है. अब अगली साल 20 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस में भी जीएसटी जुड़ गया है, जिसकी वजह से परीक्षा फीस में बढ़ोतरी हो गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

नई वस्तु और सेवा कर की नई पद्धति से अब प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस भी महंगी हो गई है. अब अगली साल 20 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस में भी जीएसटी जुड़ गया है, जिसकी वजह से परीक्षा फीस में बढ़ोतरी हो गई है.

नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 2600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जीएसटी भी देना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं विदेशी उम्मीदवारों को 160 अमेरिकी डॉलर रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा.

Advertisement

जीएसटी की राशि रजिस्ट्रेशन के वक्त सरकारी नियमों के आधार पर तय की जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन फीस में सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस तय शामिल होगी. हालांकि जेईई मेंस और जेईई एडवांस दे रहे उम्मीदवारों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

बता दें कि जेईई एडवांस के लिए उम्मीदवारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आईआईटी कानपुर जेईई परीक्षा का आयोजन करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement