Advertisement

ट्रेन में गार्ड को चोर समझकर लोगों ने कर दी पिटाई

चोर, चोर, चोर...यह सुनते ही कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया और बिना पूछताछ किए ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे झांसी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो वह रेलवे विभाग में तैनात गार्ड निकला.

ट्रेन में यात्रियों ने गार्ड को पीटा ट्रेन में यात्रियों ने गार्ड को पीटा
IANS
  • झांसी,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

चोर, चोर, चोर...यह सुनते ही कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया और बिना पूछताछ किए ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे झांसी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो वह रेलवे विभाग में तैनात गार्ड निकला.

चेन्नई से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 12611 निजामुद्दीन गरीब रथ जब भोपाल और निजामुद्दीन के बीच चल रही थी, तभी ट्रेन के कोच जी-11 में सफर करने वाली एक महिला ने 'चोर-चोर' कहकर शोर मचाया. शोर सुनकर यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी.

सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ प्लेटफार्म पहुंच गई. पुलिस ने कोच जी-11 में सफर करने वाली महिला यात्री लावन्या से जानकारी ली. उसने बताया कि वह चेन्नई से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी. सफर के दौरान एक युवक ने उसका पर्स चोरी करने का प्रयास किया.

महिला की शिकायत पर पकड़े गए युवक को थाने लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम गुलशन निवासी सेठी नगर उज्जैन बताया. उसने कहा कि वह उज्जैन में रेलवे गार्ड के पद पर कार्य करता है। ड्यूटी खत्म करने के बाद जब इटरसी से भोपाल आया.

भोपाल पहुंचने पर वह ट्रेन से उतरने के लिए अपने बैग निकालने लगा. धक्का लगने से महिला का पर्स गिर गया, जिस पर उन्होंने उसे चोर समझ लिया. उसने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन यात्रियों ने उसकी एक न सुनी और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement