Advertisement

गुजरात: पूर्णा नदी में गिरी बस, 42 यात्रियों की मौत

स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस नवसारी से उकाई जा रही थी. इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई.

पूर्ण नदी पर बने पुल से गिरी बस पूर्ण नदी पर बने पुल से गिरी बस
स्‍वपनल सोनल/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी पर बने पुल से एक सरकारी बस नदी में गिर गई. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस हादसे में 42 यात्रियों की मौत हो गई है. बस में कुल 60 लोग सवार थे. मौके पर गणदेवी, नवसारी और वलसाड से बचाव दल पहुंच चुके हैं. यात्रियों के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस नवसारी से उकाई जा रही थी. इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नवसारी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बताया जाता है क‍ि नदी में पानी अधि‍क है और बहाव भी तेज है जिस कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement