Advertisement

गुजरातः विधानसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद अब जनता के बीच जाएंगे अल्पेश ठाकोर

अल्पेश राधनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए जनसभाएं करेंगे. इसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी. पहली जनसभा जाजणसर में होगी.

भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटोः ANI) भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटोः ANI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

  • अल्पेश जनता का जताएंगे आभार
  • तीन तहसीलों में होगी जनसभा

विधानसभा चुनाव में बड़े दलित चेहरे के रूप में उभरे अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर से निर्वाचित हुए थे. जिस सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ आक्रामक तेवर से उनका उभार हुआ था, वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर उसी भाजपा में शामिल हो गए. हाल ही में राधनपुर सीट के लिए उपचुनाव हुआ और भाजपा के टिकट पर लड़े अल्पेश प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के रघु देसाईं से चुनावी बाजी हार गए.

Advertisement

अब हार के बाद जब अमूमन उम्मीदवार क्षेत्र से नदारद हो जाते हैं, अल्पेश ने एक बार फिर जनता के बीच जाने का ऐलान किया है. अल्पेश राधनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए जनसभाएं करेंगे. इसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी. पहली जनसभा जाजणसर में होगी.

वराणा में होगा समापन

एक नवंबर को जाजणसर से शुरू होकर ठाकोर का यह कार्यक्रम वराणा में समाप्त होगा. दूसरी जनसभा राधनपुर में होगी. गौरतलब है कि मात्र 15 महीने विधायक रहने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में राधनपुर की जनता ने अल्पेश को सबक सिखाने का मन बना लिया था.

खोई जमीन तलाश रहे अल्पेश?

माना जा रहा है कि अल्पेश इस तरीके का सम्मेलन कर फिर से अपनी खोई हुई जमीन तलाश रहे हैं. बता दें कि अल्पेश की राजनीति की शुरुआत भी आंदोलन से ही हुई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अल्पेश के इस दांव से राधनपुर की जनता फिर से उनके पाले में जाती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement