Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह, लिया व्यवस्था का जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप के अहमदाबाद आने से एक दिन पहले ही वहां जायजा लेने पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने पत्नी  मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं.

अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह (फोटो-एएनआई) अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

  • दो दिन के भारत दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप
  • अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (24 फरवरी) भारत आने वाले हैं. अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप के अहमदाबाद आने से एक दिन पहले ही वहां जायजा लेने पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी जाएंगे.

Advertisement

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने को लेकर लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई.

यह भी पढ़ें: दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार, कहा- भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले और उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों की गाड़ियों की ड्रिल एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट सर्कल फिर सरदार नगर सर्कल से होते हुए इंदिरा ब्रिज और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंची.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ CM योगी भी करेंगे ताजमहल का दीदार

इसी रूट से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला रोड शो के माध्यम से 9 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा और फिर वहां पर 3 घंटे का कार्यक्रम है जिसमें पब्लिक इंटरेक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement