Advertisement

गुजरात में राहुल के मैराथन दौरों के बाद ये है BJP का काउंटर प्लान

गुजरात में राहुल गांधी की सारी मेहनत पर पानी फेरने के लिए बीजेपी ने काउंटर प्लान तैयार किया है. बीजेपी अपनी बादशाहियत को बरकरार रखने के लिए गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 50 रैलियों के साथ-साथ 200 ओबीसी और दलित नेताओं की भी फौज को उतारने की तैयारी की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विजय रुपाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विजय रुपाणी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

गुजरात के सियासी रणभूमि में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बनता जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नवसजृन यात्रा के जरिए मैराथन दौरे करके पार्टी में नई जान फूंकी है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने बीजेपी के दुर्ग में ही उसे मात देने के लिए जातीय समीकरण के तहत राज्य के युवा त्रिमूर्ती को भी साधा है. गुजरात में राहुल गांधी की सारी मेहनत पर पानी फेरने के लिए बीजेपी ने काउंटर प्लान तैयार किया है. गुजरात में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीब 50 रैलियों के साथ-साथ 200 ओबीसी और दलित नेताओं की भी फौज उतारने की तैयारी में है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात की सियासी बाजी जीतने के लिए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को गले लगाया तो दलित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी का समर्थन लिया तो पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के जरिये बीजेपी के परंपरागत वोटर में सेंधमारी करने की जुगत लगाई है.

बीजेपी मिशन गुजरात को फतह करने के लिए अपने सबसे बड़े चेहरे नरेंद्र मोदी के सहारे मैदान में उतर रही है. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की करीब 50 रैलियां कराने की योजना बनाई है. नवंबर के आखरी सप्ताह से नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो जाएगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में नरेंद्र मोदी की रोड शो करने की योजना है.

बीजेपी गुजरात के सभी जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम दो रैलियां आयोजित करने की तैयारी में है. राज्य में कुल 33 जिले हैं और 182 विधानसभा सीटें हैं. मोदी की करीब 50 रैलियों का प्लान है. इस तरह देखा जाए तो मोदी की एक रैली के जरिये तीन से चार विधानसभा सीटों को टारगेट किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. पहला चरण 9 नंवबर और दूसरा 14 नवंबर को है. पहले चरण के मतदान के लिए 24 नंवबर को उम्मीदवारी वापस लेने की आखरी तारीख है. पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की रैलियों का रोड मैप तैयारी हो रही है.

कांग्रेस की त्रिमूर्ती के काट के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 200 ओबीसी और दलित नेताओं को गुजरात प्रचार में उतारने का फैसला किया है. ये नेता ओबीसी और दलित क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि गुजरात में ओबीसी मतदाता करीब 52 फीसदी है, जो राज्य की करीब 80 से 85 विधानसभा सीटों पर प्रभाव रखते हैं.

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर को गले लगाकर ओबीसी मतों पर जोड़ने की कवायद की है. इसी के काट में बीजेपी ने ओबीसी नेताओं की बड़ी फौज उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के ओबीसी नेता भूपेंद्र यादव गुजरात में जमे हुए हैं. भूपेंद्र यादव ही किस ओबीसी नेता को कहां लगाना है. इस पर भी काम कर रहे हैं.

गुजरात में 7 फीसदी दलित मतदाता हैं. उना घटना के बाद माना जा रहा है कि दलित मतदाता बीजेपी से नाराज हैं. उना आंदोलन से पहचान बनाने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस का समर्थन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी ने दलित नेताओं को भी गुजरात में उतारने की तैयारी की है. इस कड़ी में दलित चेहरा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और आत्माराम परमार को गुजरात में उतार दिया है. गुजरात के दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पासवान को अधिक सक्रिय रूप में बीजेपी इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement