Advertisement

मोदी ने कम दिन गुजारे गुजरात में, पर राहुल से आगे निकल गए इस बात में

मोदी ने गुजरात में राहुल से कम दिन गुजारे और राहुल से 4 ज्यादा रैलियां की. जबकि राहुल मोदी से ज्यादा दिन गुजारने के बाद भी कम रैलियां कर सके. इस तरह मोदी राहुल से आगे निकल गए.

कांग्रेस नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली\ अहमदाबाद,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

गुजरात चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. अब बारी राज्य के मतदाताओं की है. दूसरे दौर की 93 सीटों पर 14 दिसंबर गुरुवार को मतदान होंगे. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने गुजरात की सियासी बाजी अपने-अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

गुजरात में बीजेपी का चेहरा नरेंद्र मोदी थे, तो कांग्रेस के राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने जमकर पसीना बहाया. मोदी ने गुजरात में राहुल से कम दिन गुजारे और राहुल से 4 ज्यादा रैलियां की. जबकि राहुल मोदी से ज्यादा दिन गुजारने के बाद भी कम रैलियां कर सके. इस तरह मोदी राहुल से आगे निकल गए.

Advertisement

मोदी ने की 34 रैलियां

गुजरात में विधानसभा चुनाव की 25 अक्टूबर को औपचारिक ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के रणभूमि में उतरे. उन्होंने सबसे ज्यादा चुनावी जनसभाएं की. नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को भुज से चुनाव प्रचार का आगाज किया. मोदी ने गुजरात में बीजेपी को छठी बार जीत दिलाने के लिए 34 रैलियां की हैं. मोदी ने इन सभी रैलियों को 10 दिन में किया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी करीब 31 चुनावी जनसभाएं की है.

राहुल की 30 रैली 12 मंदिर दर्शन

गुजरात में कांग्रेस के सत्ता का वनवास तोड़ने के लिए राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला. राहुल ने चुनाव घोषणा के बाद अपनी पहली रैली गुजरात के वलसाड से शुरू किया. इसके बाद राहुल ने 30 चुनावी जनसभाएं की. इसके अलावा राहुल ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौर 12 मंदिरों में माथा भी टेका. राहुल ने अपनी सभी रैलियों को 14 में किया.

Advertisement

राहुल की नवसृजन यात्रा

राहुल ने चुनाव घोषणा के पहले ही गुजरात में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नवसृजन यात्रा किया था. इसके यात्रा के तहत उन्होंने गुजरात के चारों इलाकों में घूमे हैं. राहुल ने गुजरात में अपनी नवसृजन यात्रा की शुरूआत सौराष्ट्र के द्वारकाधीश मंदिर से किया था. इसके बाद से लगातार गुजरात में राहुल मंदिरों मंदिर दर्शन करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement