Advertisement

गुजरात: एक उम्मीदवार के साथ कारों का काफिला, दूसरा साइकिल पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गुजरात अध्यक्ष को ताकत देने के लिए भावनगर गए थे. जीतू वाघानी ने अपने आपको मजबूत महसूस किया भी. अमित शाह ने तामझाम के साथ पर्चा भरवाया और बाहर निकलकर कहा कि कांग्रेस देखती रह जाएगी और हम डेढ़ सौ सीटें जीत ले जाएंगे.

अमित शाह जीतू वाघानी के साथ अमित शाह जीतू वाघानी के साथ
अंकुर कुमार
  • भावनगर,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के‍ पहले चरण के लिए आज नामांकण दाखि‍ल करने का आखि‍री दिन था. पर्चा भरने के दौरान एक से एक रंग देखने को मिले. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी का पर्चा भरवाने गए थे. वहीं 141 करोड़ के मालिक और कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरू ने भी पर्चा भरा. वहीं एक उम्मीदवार साइकिल से भी पर्चा भरने पहुंचा.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गुजरात अध्यक्ष को ताकत देने के लिए भावनगर गए थे. जीतू वाघानी ने अपने आपको मजबूत महसूस किया भी. अमित शाह ने तामझाम के साथ पर्चा भरवाया और बाहर निकलकर कहा कि कांग्रेस देखती रह जाएगी और हम डेढ़ सौ सीटें जीत ले जाएंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए पर्चा दाखिले करने के अंतिम दिन बीजेपी ने एक से एक दिग्गज उतारे थे. 

वहीं कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु ने राजकोट वेस्ट से पर्चा भरा. करोड़ों की संपत्त‍ि के मालिक इंद्रनील राज्यगुरु के पास रेंज रोवर है, लेम्बोर्गिनी है, बीएमडब्ल्यू है, होंटा सिटी है. कई बंगले और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. यह पूछने पर कि इतने के बाद भी इतनी सादगी तो मुस्कुराकर कहा सब पुरखों का आशीर्वाद है.5 साल में इंद्रनील की दौलत 123 करोड़ से 141 करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement

वहीं कई उम्मीदवारों के कारों के काफिले के मुकाबले में सूरत के मजूरा से बीजेपी के विधायक साइकिल से पर्चा भरने पहुंचे.  बीजेपी उम्मीदवार हर्ष संघवी ने कहा कि वह पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए ऐसा किया है. उनके साथ पर्चा भरवाने गए दूसरे मंत्री शंकर चौधरी को भी पूरे दो किलोमीटर तक साइकिल चलानी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement