Advertisement

गुजरात के लिए BJP का मेगा प्लान, 50 हजार बूथों पर 'मन की बात, चाय के साथ'

बीजेपी गुजरात के 50 हजार बूथों पर 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम करेगी. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के बूथों पर जाएंगे और बीजेपी की नीतियों पर चर्चा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी छठी बार राजनीतिक जंग को फतह करने बूथ स्तर तक मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति अपनाने जा रही है. बीजेपी गुजरात के 50 हजार बूथों पर 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम करेगी. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के बूथों पर जाएंगे और बीजेपी की नीतियों पर चर्चा करेंगे.

गुजरात के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव 26 नवबंर रविवार को 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का आगाज करेंगे. बीजेपी इसके जरिए गुजरात की चुनावी जंग फतह करने के लिए अपनाया है.

Advertisement

बीजेपी गुजरात के पहले चरण वाले क्षेत्रों के बूथों से 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का शुरु कर रही है. पार्टी पहले चरण के बूथ कार्यक्रम पूरा करने के बाद दूसरे चरण वाले बूथों पर जाएगी.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए देश का माहौल बीजेपीमय किया था. इसी का नतीजा था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की है. पीएम मोदी हर महीने की आखरी रविवार को मन की बात करते हैं.

बीजेपी ने इस तर्ज पर गुजराज की राजनीतिक बाजी के लिए 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम को अपनाया है. ये तो 18 दिसंबर को ही पता चलेगा कि चाय पर चर्चा की तरह 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम बीजेपी के लिए कितना सफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement