Advertisement

राहुल की गुजरात यात्रा के बाद शुरू होगा टिकट पर मंथन

ये बैठक गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय पर 3, 4 और 5 नवंबर को होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक का नेतृत्व बालासाहेब थोरात करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कांग्रेस एक तरफ जहां पाटीदार और दलितों का नेतृत्व कर रहे युवाओं को आधिकारिक तौर पर अपने साथ लाने की जुगत में लगी है, वहीं दूसरी तरफ अब टिकट वितरण को लेकर भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. टिकट बंटवारे पर चर्चा के लिए नवंबर के पहले हफ्ते में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है.

Advertisement

गांधीनगर में होगी बैठक

ये बैठक गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय पर 3, 4 और 5 नवंबर को होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक का नेतृत्व बालासाहेब थोरात करेंगे. इस मीटिंग में अजय लल्लू, गिरीश चंदोकर और मीनाक्षी नटराजन शामिल होंगे. मीटिंग में विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.

हार्दिक का आना बढ़ा सकता है चिंता

उम्मीदवारों के नाम पर जल्द ही कोई फैसला पार्टी ले, इसकी संभावना कम ही नजर आती है. दरअसल, इसके पीछे बड़ी वजह पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से डील फाइनल न होना भी है. कांग्रेस ने जब हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को साथ आने का ऑफिर दिया था, तो उन्हें चुनाव लड़ने की भी पेशकश की थी. ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि अगर अल्पेश ठाकोर के बाद हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी आधाकारिक तौर पर कांग्रेस का समर्थन करते हैं तो उनके समर्थन वाले कुछ उम्मीदवार चुनावी मैदान में भी उतरें.

Advertisement

राहुल के दौरे पर हो सकती है चर्चा

दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. राहुल गांधी नवसृजन यात्रा के तीसरे चरण के लिए 1 से 3 नवंबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे. 1 नवंबर को राहुल जंबूसर में जनसभा कर यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद  2 नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा का दौरा करेंगे. जबकि अंतिम दिन 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा के बाद राहुल उनाई माता के दर्शन करेंगे.

माना जा रहा है कि राहुल के इस दौरे तक कांग्रेस को मिलने वाले युवा समर्थन पर भी पिक्चर क्लियर हो जाएगी. इस दौरे पर राहुल और हार्दिक पटेल के बीच मुलाकात भी संभव है. जिसमें राहुल आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पटेल से कोई वादा कर सकते हैं. क्योंकि हार्दिक ने कांग्रेस को आरक्षण पर स्टैंड क्लियर करने के लिए 7 नवंबर तक का वक्त दिया है. ऐसे में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के लिए टिकट पर संभावित टकराव को ध्यान में रखते हुए उसे अंतिम रूप देना भी बेहद मुश्किल होने वाला है.

9 और 14 दिसंबर को चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement