Advertisement

मोदी-राहुल सौराष्ट्र में, हार्दिक भी BJP के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल

राजकोट के हलवाद में किसान सम्मेलन के तहत हार्दिक पटेल लोगों को संबोधित करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल मोरबी से हार्दिक की रैली सिर्फ 40 किलोमीटर दूर होगी.

पाटीदारों के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल (फाइल) पाटीदारों के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल (फाइल)
नंदलाल शर्मा
  • राजकोट ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

गुजरात के रण में कांग्रेस के साथ औपचारिक रूप से आने की घोषणा के बाद हार्दिक पटेल बुधवार को बीजेपी के खिलाफ अपनी चुनावी लड़ाई का बिगुल फूंकेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले राजकोट में हार्दिक की यह पहली बड़ी सभा होगी.

राजकोट के हलवाद में किसान सम्मेलन के तहत हार्दिक पटेल लोगों को संबोधित करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल मोरबी से हार्दिक की रैली सिर्फ 40 किलोमीटर दूर होगी.

Advertisement

क्या है पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का कार्यक्रमः-

सुबह 10 बजेः मोरबी के मालिया तालुका के खाकरेची गांव में किसान सम्मेलन

दोपहर 1 बजेः मोरबी तालुका के बेला गांव में चाय पर चर्चा

दोपहर 3 बजेः मोरबी के टंकारा तालुका अंतर्गत सज्जनपुर गांव में चौक पे चर्चा

शाम के 6 बजेः राजकोट शहर के 150 फीट रिंग रोड पर नाना मावा चौक पर क्रांति सम्मेलन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement