Advertisement

चुनाव से पहले गुजरात को PM मोदी का गिफ्ट, भावनगर में किया 'फेरी सेवा' का शुभारंभ

भरूच से भावनगर के बीच अगर सड़क मार्ग से यात्रा करें तो 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी की हो जाएगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की फेरी सेवा पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की फेरी सेवा
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले यह उनकी आखिरी अहम रैली मानी जा रही है. इस दौरान मोदी सबसे पहले भावनगर के घोघा पोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फेरी सेवा का शुभारंभ किया. 

इस दौरान पीएम ने अपने भाषण में यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने गुजरात में विकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उद्योगों को पर्यावरण के नाम पर बंद करने की धमकी दी गई थी. विकास पर ताला लगा दिया गया था. मोदी ने कहा, 'गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे विकास के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा है, यह मैं ही जानता हूं'.

Advertisement

पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान ये भी कहा कि घोघा से दाहेज की 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7-8 घंटे लगते थे, लेकिन फेरी सर्विस शुरू होने के बाद महज डेढ़ घंटे में ये रास्ता तय हो जाएगा. इस सर्विस से जनता का समय और सरकार का पैसा बचेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि फेरी सेवा के बारे में उन्होंने केवल स्कूल के दिनों में ही सुना था, जिसकी शुरुआत करने का उन्होंने प्रयास किया है.

सागरमाला परियोजना, 106 राष्ट्रीय जलमार्गों का निर्माण

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जलमार्ग परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने देश के परिवहन क्षेत्र के असंतुलन को दूर करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाया है.

PM मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने समुद्री क्षेत्र में सुधार एवं जल आधारभूत संरचना के विकास के लिये 'सागरमाला' परियोजना और 106 राष्ट्रीय जल मार्गो के निर्माण का कार्य शुरू किया है. नयी पोत परिवहन नीति और नयी विमानन नीति तैयार की है."

Advertisement

पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में जलमार्गों के सस्ता होने के बावजूद पिछली सरकारों के दौरान आजादी के बाद से देश में मात्र 5 जलमार्ग थे, बंदरगाह और सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही थीं, अब हमारी सरकार के प्रयासों से स्थिति में सुधार आ रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले 15 वर्षों में गुजरात ने अपने बंदरगाहों की क्षमता में चार गुना वृद्धि की है. गुजरात का समुद्री मार्ग सामरिक महत्व का है जहां से दुनिया के किसी दूसरे क्षेत्र में जाना सस्ता और आसान है. गुजरात का नौवहन विकास पूरे देश के लिये आदर्श है."

दाहेज पहुंचकर ये बोले मोदी

घोघा से फेरी सेवा के जरिए दाहेज पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि बंदरगाहों का आधुनिकीकरण वक्त की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात का अनुभव दिल्ली में काम आ रहा है. नोटबंदी और जीएसटी के फैसले को पीएम मोदी ने ईमानदारी के लिए किया गया प्रयास बताया है.

विकास के प्रति अपनी सरकार की सक्रियता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'खोज-खोज कर फाइल्स निकलवा रहा हूं और जो परियोजनाएं दशकों से अटकी हुई हैं, उन्हें पूरा करवा रहा हूं'.

'मेरी किस्मत में सभी काम'

Advertisement

इससे पहले घोघा में इस दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'ऐसा लगता है कि सभी अच्छे कामों का कार्यान्वयन मेरी किस्मत है'. उन्होंने कहा, 'नए बदलाव घिसे-पिटे रवैये से नहीं बल्कि नई सोच से आते हैं. हमने सोचने के तरीके को बदल दिया है'.

यहां उन्होंने बताया कि फेरी सर्विस से 360 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी. साथ ही फेरी सर्विस से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. पीएम मोदी ने फेरी सेवा को घोघा की धरती से दिवाली पर अनमोल तोहफा बताया और कहा कि ये प्रोजेक्ट अपने जैसा देश का पहला प्रोजेक्ट है.

पीएम मोदी ने घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस सेवा के शुरू होने से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का बड़ा सपना पूरा हुआ है.

साल में 9वीं गुजरात यात्रा पर मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी का यह दौरा इस महीने में तीसरा और साल का नौवां दौरा है.

मोदी ने गांधीनगर में अपनी पिछली जनसभा में इस घोघा-दाहेज फेरी सेवा को अपनी महत्वाकांक्षी योजना बताया था. दाहेज से वडोदरा जाकर मोदी को 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है.

Advertisement

रो-रो फेरी सर्विस : 310 किमी घटकर रह जाएगा 31 किमी

सौराष्ट्र और दक्ष‍िण गुजरात के बीच अगर सड़क से सफर करना है तो कम से कम 10 घंटे का वक्त लगता है. भरूच से भावनगर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा के लिए 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी हो जाएगी. पहली पैसेंजर फेरी बोट घोघा से समुद्री रास्ते दक्षिण गुजरात में दाहेज तक जाएगी.

रो-रो परियोजना का काम देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि रविवार को पहले चरण का उद्घाटन हो रहा है, जो यात्रियों के लिए होगा, जबकि दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाई जा सकेगी. PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.

1,000 यात्री एकसाथ करेंगे सफर

रो-रो फेरी सर्विस के जरिए सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि वाहन और माल की ढुलाई भी हो सकेगी. रो-रो फेरी सर्विस में जो बोट रहेगी, उसमें 150 बड़े वाहनों की ढुलाई और करीब 1000 लोग एकसाथ यात्रा कर सकेंगे.

600 रुपया होगा किराया

घोघा टर्मिनल पूरी तरह शुरू होने के बाद गुजरात सरकार इसका विस्तार घोघा से मुंबई और घोघा से हजीरा तक करने की योजना बना रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट गुजरात मैरिटाइम बोर्ड ने तैयार किया है.  फिलहाल इस फेरी सर्विस का किराया 600 रुपया रखा गया है, जिसके लिए बाद में भावनगर से पिक-अप प्वाइंट, प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी.

Advertisement
बता दें कि गुजरात में बहुत जल्द चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी तारीखों के ऐलान से ठीक पहले बीजेपी के नजरिए सेबेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement