Advertisement

राजकोट पश्च‍िम में विजय रूपाणी ने डाला वोट, कहा- कोई चुनौती नहीं

रूपानी ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकल कर अपना वोट डाले. रूपाणी ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि गुजरात का विकास तेजी से बढ़े. रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहले घर से निकल कर पास एक मंदिर में गए. वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की.

विजय रूपाणी ने पत्नी संग डाला वोट विजय रूपाणी ने पत्नी संग डाला वोट
अंकुर कुमार/अशोक सिंघल
  • राजकोट ,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट गुजरात चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. यहां से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं. राजकोट संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटे आती हैं. वहीं वोटिंग के लिए जाते वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दोबारा से भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगी. कोई चुनौती उनके सामने नहीं.

Advertisement

रूपानी ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकल कर अपना वोट डाले. रूपाणी ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि गुजरात का विकास तेजी से बढ़े. रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहले घर से निकल कर पास एक मंदिर में गए. वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की.

आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने भगवान से एक ही बात मांगी है कि गुजरात आगे बढ़े, विकास हो. विजय रूपाणी ने मंदिर में पूजा करने के बाद फिर घर के नजदीक पोलिंग बूथ परिवर्तन विद्यालय में जाकर परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद फिर दावा किया कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. जनता विकास के नाम पर वोट डालेगी.

रूपाणी दूसरी बार राजकोट पश्चिम से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अभी वहां से सीटिंग विधायक हैं. उनके सामने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु चुनाव लड़ रहे हैं.  इंद्रनील राजगुरु की बगल की सीट राजकोट पूर्व से विधायक हैं. इंद्रनील गुजरात के सबसे धनी उम्मीदवारों में से एक हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी राजकोट पश्चिम से आते हैं. उनका घर भी इसी विधानसभा में पड़ता है. मोदी ने 2001 में इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.

Advertisement

यहां पर 20 प्रतिशत कोली और 20 प्रतिशत पाटीदार हैं. इसके अलावा यहां पर ब्राह्मण, दलित और छत्रिय काफी संख्या में हैं. राजकोट मैं 6000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. यहां पर विकास  बड़ा मुद्दा है. बीजेपी का दावा है कि बाइस सालों में गुजरात में विकास किया है. राजकोट में काफी विकास हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि 22 साल में बीजेपी ने विकास नहीं किया है. गुजरात आगे जाने की बजाए पीछे चला गया. पाटीदार का आंदोलन भी एक बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा राहुल गांधी का मंदिर जाना, जनेऊ , हिन्दूत्व भी मुद्दे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement