Advertisement

राहुल के इंटरव्यू पर भड़की BJP, बताया आचार संहिता का उल्लंघन

आपको बता दें कि राहुल गांधी का गुजराती चैनल को दिए इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था. इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि गुजरात का चुनाव एक तरफा होने वाला है.

राहुल के इंटरव्यू पर बवाल राहुल के इंटरव्यू पर बवाल
साहिल जोशी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

गुजरात में दूसरे चरण के लिए गुरूवार को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गुजराती चैनल को दिया गया इंटरव्यू प्रसारित हुआ. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. गुजरात बीजेपी ने चुनाव आयोग में इंटरव्यू प्रसारित होने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी का गुजराती चैनल को दिए इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था. इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि गुजरात का चुनाव एक तरफा होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मुझे गुजरात में ज्यादा कैंपेन करने को मना किया था लेकिन मुझे काम में इंट्रेस्ट है, रिजल्ट में नहीं. गीताजी में लिखा है- काम करो फल की चिंता मत करो. मैं उसी को मानता हूं.

Advertisement

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पुरानी विचारधारा वाली पार्टी है, गुजरात में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. मोदी ने गुजरात की जनता के सामने कोई विजन नहीं रख सके हैं. मोदी या तो अपनी बात करते रहे या फिर कांग्रेस के बारे में बोलते रहे लेकिन गुजरात के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा.

राहुल ने कहा कि मेरे मंदिर जाने पर क्या कोई मनाही है? राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग ये मुद्दा उठाते हैं. क्या मेरा जाना मना है. बीजेपी ये डिसाइड करेगी. मैं केदारनाथ में मंदिर गया. ये तो मैं करता हूं, बीजेपी को घबराहट हो रही है, डर रहे हैं. कोई न कोई मुद्दा निकाल रहे हैं. गुजरात समझ गया है कि विकास की बात नहीं हो रही है. उनके सामने मुद्दा नहीं मिला.भविष्य पर बोलने से भाग जाते हैं. सच्चाई बाहर आ गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे. इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 68 फीसदी मतदान हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement