Advertisement

टिकट पर कांग्रेस-पाटीदार में बवाल, PAAS नेता को मिली बच्चे के अपहरण की धमकी

कांग्रेस ने फर्जी लिस्ट का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा और इस काम के लिए जमकर उसकी आलोचना की. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव हार चुकी है इसीलिए ऐसे काम कर रही है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कांग्रेस ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की लिस्ट के साथ मजेदार बात यह रही कि रविवार को उस समय काफी कन्फ्यूजन पैदा हो गई जब मीडिया के साथ-साथ लोगों में कहीं से कांग्रेस की एक फर्जी लिस्ट जारी हो गई. अंत में रविवार शाम को कांग्रेस को अपनी 'असली लिस्ट' के साथ मीडिया के सामने आना पड़ा.

Advertisement

कांग्रेस ने फर्जी लिस्ट का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा और इस काम के लिए जमकर उसकी आलोचना की. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव हार चुकी है इसीलिए ऐसे काम कर रही है.

कांग्रेस द्वारा 77 लोगों की लिस्ट जारी किए जाने के साथ ही कांग्रेस और पीएएएस संगठन के सदस्यों में मारपीट की भी खबरें आईं. कांग्रेस और पीएएएस के बीच विवाद उस वक्त बढ़ा जब पीएएएस के संयोजक दिनेश भामडिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि लिस्ट जारी करने से पहले उन्हें कांफिडेंस में नहीं लिया.

अंजान नंबर धमकी भरा कॉल

इस बीच दिनेश भामडिया ने कहा है कि उनके पास एक अंजान नंबर से धमकी भरी कॉल आई है. कॉल करने वाले ने उनके बच्चे का स्कूल से अपहरण करने की धमकी दी है. भामडिया ने कहा कि वे इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि सूरत में पीएएएस ग्रुप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लिस्ट जारी होने के बाद जमकर हाथापाई हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित किए जाने के बाद वराछा विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल तोगड़िया के ऑफिस पर हार्दिक पटेल समर्थक पाटीदारों का जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ भी की गई.

गहलोत ने पाटीदारों को दी संयम की सलाह

इस बीच कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने हार्दिक पटेल और उनके समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ करने की निंदा करते हुए उन्हें संयम बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बात करने से इसे सुलझाया जा सकता है. गहलोत ने बीजेपी को भी नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को कांग्रेस पर बयान देने की बजाए टिकट बंटवारे के बाद अपनी पार्टी में मची कहल को दूर करना चाहिए.

इससे पहले रविवार को कांग्रेस और हार्दिक पटेल नेता पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने घोषणा की थी कि पटेल आरक्षण के लिए जरूरी बातों पर सहमति बन चुकी है. उम्मीद की जारी रही है कि हार्दिक पटेल सोमवार को इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि राज्य के विधानसभा चुनावों में उनका संगठन (पीएएएस) कांग्रेस को सपोर्ट करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement