Advertisement

गुजरात में तीसरे नंबर पर NOTA, आम आदमी पार्टी को भी पछाड़ा

29 सीटों पर आम आदमी पार्टी के खाते में कुल 29,517 आए हैं. इन सीटों की ही बात की जाए तो यहां 75,880 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
जावेद अख़्तर
  • गांधीनगर,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों में एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां पहले नंबर पर भारतीय जनता पार्टी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही है. जबकि पांच लाख से ज्यादा वोटों के साथ नोटा (NOTA) तीसरे नंबर पर रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में ऐसे मतदाताओं की संख्या 5.5 लाख है, जिन्होंने किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिया है. प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो करीब 1.8 फीसद मतदाताओं (551615 लाख) ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में नोटा का बटन दबाया है.

Advertisement

तीसरे नंबर पर NOTA

गुजरात में बीजेपी को 49 फीसद से अधिक वोट हासिल हुए हैं, जबकि कांग्रेस को करीब 41.4 फीसद वोट मिले हैं. वहीं कुल निर्दलीयों की बात की जाए तो उन्हें 4.3 फीसद वोट मिले हैं.

AAP को नोटा से कम मिले वोट

पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सका. पार्टी के खाते में कुल 29,517 आए हैं. इन सीटों की ही बात की जाए तो यहां 75,880 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.

रूपाणी की सीट पर जमकर चला नोटा

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नोटा का काफी इस्तेमाल किया गया. यहां 3300 से ज्यादा मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. वहीं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की सीट वडगाम में ऐसे वोट 4200 से अधिक रहे.

Advertisement

मिले वोट का प्रतिशत

बीजेपी- 49.1

कांग्रेस-41.4

निर्दलीय-4.3

नोटा-1.8

बीटीपी-0.7

बीएसपी-0.7

एनसीपी-0.6

एआईएनएचसीपी-0.3

आरएसपीएस-0.2

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement