Advertisement

गुजरात ATS का खुलासा, पाकिस्तान के रास्ते 300 करोड़ की ड्रग्स भारत भेजी गई

गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर एक ऐसे ड्रग रैकेट का पता लगाया जो पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते ड्रग सप्लाई करता था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
विवेक पाठक/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

गुजरात एटीएस ने एक ड्रग तस्कर की गरिफ्तारी के बाद पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है कि पाकिस्तान के रास्ते 300 करोड़ के ड्रग्स की खेप भारत के अलग अलग हिस्सों में भेजी गई थी.

गुजरात एटीएस ने देवभूमी द्वारिका से एक शख्स अजीज अब्दुल को 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 15 करोड़ बताई जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान  हेरोइन तस्कर ने बड़ा खुलासा किया है कि गुजरात के समुद्री रास्ते से 300 करोड़ से ज्यादा कीमत का ड्रग्स चार महीने पहले भारत आया था जिसकी एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले अजीज अब्दुल ने पूछताछ के दौरान यब बड़ा खुलासा  चौकाने वाला है कि मादक पदार्थों की एक बहुत बड़ी खेप चार माह पहले पाकिस्तान से गुजरात के समुद्री तट पर लाया गया था. जिसकी कीमत 300 करोड़ है. इतनी बड़ी खेप में से अजीज अब्दुल के पास से बरामद की गई 5 किलो हेरोइन बहुत छोटा हिस्सा है. जबकि 95 किलो ड्रग्स देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचाया जा चुका है. जिसकी सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी.

अजीज ने यह भी खुलासा किया है कि उसने आरिफ आदम सुमरा नाम के शख्स के साथ मिलकर हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से मांडवी मंगवाया था.

माना जाता है कि ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के फंड इकट्ठा करने का सबसे बड़ा माध्यम है. जिसका इस्तमाल विभिन्न आतंकी गतिविधियों में किया जाता है. गुजरात एटीएस सूत्रों का दावा है कि इस गिरफ्तारी से मिली लीड के आधार पर जल्द ही इस रैकेट की आगे की कड़ियों का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement