Advertisement

फ्लाइट में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गुजरात बीजेपी नेता गिरफ्तार

गुजरात बीजेपी के नेता अशोक मकवाना को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता पर इंडिया फ्लाइट में एक 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने मकवाना को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

गोवा से आने के दौरान फ्लाइट में छेड़छाड़ का आरोप गोवा से आने के दौरान फ्लाइट में छेड़छाड़ का आरोप
अमित कुमार दुबे
  • अहमदाबाद,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

गुजरात बीजेपी के नेता अशोक मकवाना को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता पर इंडिया फ्लाइट में एक 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने मकवाना को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

गोवा से आने के दौरान छेड़छाड़ का आरोप
गुजरात पुलिस के मुताबिक ये मामला 28 मई है जब नाबालिग लड़की गोवा से अहमदाबाद आ रही थी. पुलिस की मानें तो 'लड़की अपने चाचा के घर से गर्मी छुट्टी बिताकर इंडियो फ्लाइट से अहमदाबाद आ रही थी और उसी दौरान फ्लाइट में बीजेपी नेता अशोक मकवाना ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. लड़की के मुताबिक बीजेपी नेता फ्लाइट में उसके बगल में बैठे थे'.

Advertisement

लड़की ने परिवार को बताई आपबीती
घर पहुंचने के बाद लड़की ने अपने परिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने सरदारनगर पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी बीडी पटेल ने कहा कि इंडिगो फ्लाइट से यात्रा का सबूत के लेने बाद पुलिस ने अजय मकवाना को गिरफ्तार किया है. लड़की एक कारोबारी परिवार से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement