Advertisement

हम गायों की सुरक्षा का समर्थन करते हैं, गोरक्षकों की हिंसा का नहीं: रुपानी

राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपानी ने कहा, 'यह गलत है. मामले तुरंत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है. दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है. हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं. इसलिए वे (दलित) बीजेपी का समर्थन करते हैं.'

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी
सुरभि गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है. रुपानी ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'हम उन लोगों का समर्थन नहीं करते, जो गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते हैं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने कहा, 'साथ ही, सरकार गायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है. इसके लिए हमारे पास कानून है, जोकि देश में सबसे सख्त है. इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है.'

Advertisement

गौहत्या पर सख्त कानून

गुजरात में गौहत्या पर कड़ा कानून है. सीएम विजय रुपानी का कहना है कि राज्य में इससे पहले गौहत्या पर बने कानून सख्त नहीं थे लेकिन मौजूदा कानून काफी सख्त है. इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे बचकर कोई दोषी छूट जाए. गुजरात में नए कानून के मुताबिक गौहत्या पर उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया गया है. वहीं गोमांस मिलने पर सात से दस साल की सजा होगी. गोमांस के साथ पकड़े जाने पर एक लाख से पांच लाख का आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है.

'दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी'

राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपानी ने कहा, 'यह गलत है. मामले तुरंत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है. दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है. हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं. इसलिए वे (दलित) बीजेपी का समर्थन करते हैं.' रुपानी ने कहा कि उनकी सरकार ने पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने अबतक 300 मामलों को वापस लिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement