Advertisement

स्मृति ईरानी की सांसद निधि में गड़बड़ी के आरोप, DM ने वापस मांगे 5 करोड़

चावड़ा ने ट्वीट में लिखा है, 'स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है.'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

इस संबंध में आंकलव सीट से विधायक अमित चावड़ा ने एक-साथ कई ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने स्मृति ईरानी को लेकर गंभीर इल्जाम लगाए हैं.  

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है.'

Advertisement
सांसद निधि का दुरुपयोग

अमित चावड़ा ने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. गुजरात से राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी पर चावड़ा ने आरोप लगाया, 'स्मृति ईरानी और उनके स्टाफ ने शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को ठेका देने के लिए अधिकारी को मजबूर किया.'

नियमों का उल्लंघन

अमित चावड़ा ने अपने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर योजना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'PMLAD स्कीम के तहत एक ग्रुप को 50 लाख रुपये से ज्यादा के ठेके नहीं दिए जा सकते, इस नियम का भी उल्लंघन किया गया और उसे तय सीमा से ज्यादा रकम के ठेके दिए गए.'

2017 में उठाया था मुद्दा

अमित चावड़ा ने एक ट्वीट में ये भी बताया कि उन्होंने 2017 में यह मुद्दा उठाया था. चावड़ा ने ट्वीट किया, 'मैंने गुजरात हाई कोर्ट में 2017 में एक जनहित याचिका दायर की थी और धन व सत्ता के दुरुपयोग का यह मामला सामने लाया था.'

Advertisement

'अब मैं खुश'

इस संबंध में अपने अंतिम ट्वीट में अमित चावड़ा ने मामले में कार्रवाई का जिक्र किया. चावड़ा ने ट्वीट में लिखा, 'आज मैं बहुत खुश हूं कि आणंद जिला कलेक्टर ने स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि शारदा माजूर कामदार सहकारी मंडली को 4.8 करोड़ रुपये 18% ब्याज की दर से जमा कराने का आदेश जारी किया है.' चावड़ा ने गुजराती भाषा में लिखा एक पत्र भी ट्वीट के साथ शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement