Advertisement

गुजरात कांग्रेस में खलबली, प्रदेश नेतृत्व से नाराज नेता मोढवाडिया से मिले

गुजरात में हाल ही में जसदण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को शिकस्त झेलनी पड़ी है. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व से असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मोढवाडिया से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव से पहले कमियां दूर करने की राय दी है.

अर्जुन मोढवाडिया (फोटो- ट्विटर) अर्जुन मोढवाडिया (फोटो- ट्विटर)
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में मतभेद देखने को मिल रहे हैं. कुछ नेता प्रदेश नेतृत्व से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं और इसकी शिकायत वरिष्ठ पार्टी नेता अर्जुन मोढवाडिया से की गई है. बुधवार रात अर्जुन मोढ़वाडिया के आवास पर इस संबंध में नेताओं की बैठक हुई और नाराज नेताओं व विधायकों ने अपना विरोध जाहिर किया.

कांग्रेस नेताओं की यह बैठक जसदण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद हुई है. बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं ने बाद में मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा का नाम लिए बिना उनके खिलाफ जमकर हमला बोला.

Advertisement

मोढ़वाडिया के आवास पर जो नेता मौजूद थे उनमें विधायक अल्पेश ठाकोर और शैलेश परमार, पूर्व सांसद दिनशा पटेल, राजू परमार और सागर रायका तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल शामिल थे. अल्पेश ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि इस बैठक का लक्ष्य आलाकमान का ध्यान राज्य नेतृत्व की 'कुछ कमी' की तरफ ध्यान आकर्षित कराना था.

अल्पेश ने कहा, 'हमारा मजबूती से मानना है कि अनुभवी, प्रतिबद्ध और मजबूत नेताओं को महत्व दिया जाना चाहिए, जिन्हें जन नेता के तौर पर जाना जाता है और जो आवाम के लिए लड़ते हैं. हम इस बात से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे.'

चावड़ा का नाम लिए बगैर अल्पेश ने कहा कि एक व्यक्ति अपने काम से जाना जाता है न कि उस पद से जिस पर वह है. चावड़ा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी से संबंधित हैं.  उन्होंने बताया, 'जो व्यक्ति ऊंचे पद पर है, उसे प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलना चाहिए. नेतृत्व को सबके साथ न्याय करना होता है. लेकिन इसमें कुछ कमी है. हम इसे दुरूस्त करना चाहते हैं.'

Advertisement

वहीं, अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि इस बैठक का लक्ष्य 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले 'सक्षम' कार्यकर्ताओं को 'मुख्यधारा' में लाना है . मोढवाडिया ने बताया, 'लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. हम सक्षम कार्यकर्ताओं को मुख्य धारा में लाना चाहते हैं. मुझे भरोसा है कि पार्टी इसे सकारात्मक तरीके से लेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement