Advertisement

गुजरात कांग्रेस में खिंची तलवार, नेताओं को वाघेला की बर्थडे पार्टी में न जाने का फरमान

अटकलें हैं कि पहले कभी बीजेपी के साथ रहे वाघेला अपने जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में अब गुजरात कांग्रेस ने भी वाघेला के खिलाफ तलवार खींच दी हैं.

अटकलें हैं कि वाघेला अपने जन्मदिन पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. अटकलें हैं कि वाघेला अपने जन्मदिन पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:29 AM IST

गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला पिछले कई दिनों से पार्टी के खिलाफ अपने बगावती तेवर और बयानों को लेकर चर्चा में हैं. कांग्रेस नेताओं ने कई बार उनसे बात कर मनाने की कोशिश की, लेकिन बात बनी नहीं. इस बीच अटकलें हैं कि पहले कभी बीजेपी के साथ रहे वाघेला अपने जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में अब गुजरात कांग्रेस ने भी वाघेला के खिलाफ तलवार खींच दी हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें राष्ट्रपति चुनाव में 8 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के अपने नेताओं को वाघेला के जन्मदिन कार्यक्रम में ना जाने का फरमान जारी किया है. इस आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई.

वहीं गुजरात कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नाम न जाहिर की शर्त पर कहते हैं, शंकरसिंह वाघेला पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इसी वजह से पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन अगर वाघेला अब और ऐसे बयान देंगे, तो पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी.

गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले मची यह खींचतान कांग्रेस के नई मुसीबत बनती दिख रही है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि शंकरसिंह वाघेला अपने जन्मदिन के मौके पर क्या घोषणा करते हैं और उससे गुजरात की राजनीति क्या नया मोड़ लेती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement