Advertisement

पाटीदार इलाकों में BJP के लिए लगा 'धारा 144'-कमल वाले वोट मांगने न आएं

प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके ऊपर अंडे भी फेके गए.

बीजेपी के विरोध में लगा बैनर बीजेपी के विरोध में लगा बैनर
गोपी घांघर/दिनेश अग्रहरि
  • अहमदाबाद,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

गुजरात के पाटीदारों में बीजेपी का विरोध मुखर होकर सामने आ रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए पाटीदार इलाकों में 'धारा 144' लगा दिया गया है. कई पाटीदार इलाकों में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं कि 'बीजेपी वाले यहां वोट मांगने न आएं.' सूरत के कई पाटीदार बहुल सोसाइटी में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं. प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके ऊपर अंडे भी फेके गए.

Advertisement

इससे बीजेपी के लिए काफी मुश्किल आ रही है और कुछ जगहों पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है. दरअसल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के वक्त गुजरात की बीजेपी सरकार ने कई पाटीदार इलाकों में धारा 144 लगा दी थी और इस दौरान कोई पाटीदार अगर बाहर निकलता था तो उसे बुरी तरह से पीटा जाता था. पाटीदारों द्वारा तमाम अनुरोध करने के बावजूद जब तक पूरा मामला शांत नहीं हुआ इन इलाकों से पुलिस ने धारा 144 नहीं हटाई.

आरक्षण की मांग को लेकर लगातार पाटीदार सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन चला रहे हैं. आरक्षण आंदोलन में 14 पाटीदार युवकों की जान गई थी. कई युवकों की पिटाई की गई थी. अब जब चुनाव में बीजेपी के नेता पाटीदारों के चौखट पर वोट के लिए जा रहे हैं, तो पाटीदारों ने भी अपने इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए  धारा 144 लगा दिया है और कहा है कि वे 'वोट की भीख मांगने उनकी सोसायटी में ना आएं.'

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओ के डोर टु डोर कैम्पेनिंग का विरोध

पाटीदारों के विरोध की वजह से कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी हाथापाई तक की नौबत आई है. सूरत के पाटीदार इलाके वराछा के श्यामधाम चौक पर गुरुवार सुबह बीजेपी विधायक मुकेश पटेल अपने डोर टु डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने यहां सोसायटियों में बीजेपी के विकास कार्यों को दिखाते हुए पैम्फलेट बांटने शुरू किए जिससे जिससे नाराज पाटीदार लोगों ने पहले तो जय सरदार, जय पाटीदार के नारे लगाए और फिर इतना विरोध हुआ कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को वहां से चले जाना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं का लगातार यहां पाटीदारो ने विरोध किया और बीजेपी के पत्रक आदि को सड़क पर फेंक दिया जिससे यह पुरा मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया. पाटीदारों के कड़े विरोध के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और नेता वहां से चले गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस में ये आरोप लगाया कि उन पर अंडे भी फेंके गये. हालांकि पुलिस अब इस पुरे मामले की जांच कर रही है.  

सूरत के पाटीदार नेता धार्मिक मालवीय ने कहा, 'सूरत में जब पाटीदार आंदोलन चल रहा था, तो बीजेपी ने पुलिस के जरिए पाटीदारों पर काफी लाठियां बरसाई हैं. ऐसे में जब चुनाव आया है, तो बीजेपी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को हमारी याद आयी है्. हम उन्हें अपने इलाके में कभी भी आने के लिए अनुमति नहीं देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement