Advertisement

दोबारा डिप्टी CM चुने जाने के बाद नितिन पटेल की राह आसान नहीं

नितिन पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं. उनको बीजेपी सरकार में पाटीदार का बड़ा चेहरा माना जाता है, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पाटीदार आंदोलन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाई थी.

नितिन पटेल नितिन पटेल
राम कृष्ण
  • अहमदाबाद,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

गुजरात में बीजेपी ने आखिरकार एक बार फिर से नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री चुना है. हालांकि इस बार उनके लिए उप मुख्यमंत्री के रूप में राह आसान नहीं होगी. नितिन पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं. उनको बीजेपी सरकार में पाटीदार का बड़ा चेहरा माना जाता है, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पाटीदार आंदोलन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाई थी.

Advertisement

हार्दिक पटेल समेत कई पाटीदार नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी. इसके चलते बीजेपी को गुजरात की सत्ता से बेदखल होने का डर सताने लगा था. लिहाजा गुजरात की जंग जीतने के लिए बीजेपी को अपने केंद्रीय मंत्रियों की लंबी फौज चुनाव प्रचार में उतरना पड़ी.

इस चुनाव में बेशक मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री के रूप में नितिन पटेल को पेश किया गया हो, लेकिन चेहरा पीएम मोदी ही रहे. इस चुनाव को पीएम मोदी ने अपनी अस्मिता तक से जोड़ दिया था. इस बार तो बीजेपी ने जैसे-तैसे चुनाव जीत लिया, लेकिन उसको अगली बार का डर अभी से सता रहा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में 16 सीटे कम आने के बाद से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहा तो यह भी जा रहा था कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पार्टी गुजरात में भी दो उप मुख्यमंत्रियों का फॉर्मूला अपना सकती है. हालांकि बीजेपी ने गुजरात में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया.

Advertisement

गुजरात मॉडल को आगे ले जाने की चुनौतियां

सूबे के उप मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल के सामने पीएम मोदी के उस गुजरात मॉडल को आगे ले जाने की चुनौती होगी, जिसके जरिए बीजेपी आगामी चुनाव जीतने का सपना संजोया है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के विकास मॉडल की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि गुजरात में विकास पागल हो गया है.

राहुल गांधी का यह नारा पूरे चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा करता रहा. ऐसे में अब अगली बार चुनाव जीतने के लिए नितिन पटेल के सामने गुजरात मॉडल को बेहतर बनाने की चुनौती होगी. उप मुख्यमंत्री चुने जाने के फौरन बाद नितिन पटेल ने सूबे में विकास के लिए काम करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''मैं विकास के लिए काम करूंगा और जनता की उम्मीदों में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.''

पाटीदार समुदाय को साधना नितिन के लिए फिर चुनौती

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार किसी तरह नैया पार हो गई, लेकिन अगर पाटीदार समुदाय को साधा नहीं गया, तो अगली बार बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. ऐसे में नितिन पटेल के सामने अपने ही समुदाय को साधने की बड़ी चुनौती है. वो गुजरात सरकार में बड़ा पाटीदार चेहरा हैं. ऐसे में उनको अपने कार्यकाल के दौरान पाटीदार को उग्र होने से रोकने और उनको अपने साथ लाने की चुनौती है.

Advertisement

पहले से ताकतवर विपक्ष से विधानसभा में निपटना

गुजरात में बीजेपी सरकार के बीते चार कार्यकाल में तीन के दौरान नरेन्द्र मोदी खुद राज्य का नेतृत्व कर रहे थे. उस दौरान लगातार राज्य में कांग्रेस एक कमजोर विपक्ष की भूमिका में रही, लेकिन विजय रूपाणी की पिछली बीजेपी सरकार के बाद पार्टी को एंटीइन्कंबेंसी के असर से सत्ता गंवाने का गंभीर खतरा खड़ा हो गया था. हालांकि किसी तरह पार्टी की साख बचाने में कामयाब होने के बाद भी बीजेपी की नई सरकार के सामने विधानसभा में एक मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी मौजूद रहेगी. लिहाजा इस सरकार ने बीजेपी को विधानसभा के रास्ते राज्य के लिए नीतियां निर्धारित करने में कांग्रेस के मुखर विरोध का सामना करना होगा.

CM की रेस में भी कई बार रहे नितिन पटेल

नितिन पटेल कई बार गुजरात के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे. साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. हालांकि अभी तक उनको इसमें सफलता नहीं मिली. साल 2014 में नरेंद्र मोदी के बाद आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

फिर जब आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया, तो अमित शाह के करीबी विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी गई. हालांकि इस दौरान भी नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा रही. अब जब गुजरात चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें कम मिलीं, तो मुख्यमंत्री बदलने की बात चली. इस पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि नितिन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement