Advertisement

गुजरात चुनाव: मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस कह रही है 'धन्यवाद मोटा साहेब'

इस अभियान में मीम की श्रृंखला के जरिए विदेशों में जमा कालाधन लाकर गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने का वादा कर मुकर जाने, देश के जवानों का सिर कलम करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां आम भेजने और भूपेंद्र सिंह चूडासमा, जिन पर कई छात्रों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप है, को शिक्षा मंत्री बनाने का मुद्दा उठाया गया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

गुजरात चुनाव प्रचार में बीजेपी को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक घेरने में लगी कांग्रेस ने 'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया है के बाद अब 'धन्यवाद मोटा साहेब (बड़े साहब)' का नारा देकर एक और हमलावर अभियान की शुरुआत की है. इसमें एक गरीब दंपति अपने बच्चे के साथ पीएम मोदी को उनके अधूरे वादों के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

Advertisement

'अधूरे वादों के लिए धन्यवाद'

इस अभियान में मीम की श्रृंखला के जरिए विदेशों में जमा कालाधन लाकर गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा कर मुकर जाने, देश के जवानों का सिर कलम करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां आम भेजने और भूपेंद्र सिंह चूडासमा, जिन पर कई छात्रों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप है, को शिक्षा मंत्री बनाने का मुद्दा उठाया गया है.

'जीएसटी और नोटबंदी तुगलकी फरमान'

कांग्रेस ने जीएसटी और नोटबंदी को आधा-अधूरा कानून और तुगलकी फरमान बताते हुए भी पीएम को धन्यवाद दिया है. कांग्रेस के आईटी सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता ने बताया कि अभी इस तरह के पांच मीम जारी किए गए हैं, लेकिन आने वाले तीन-चार दिनों में करीब 20 ऐसे मीम जारी किए जाएंगे.

रोहन गुप्ता ने कहा, 'हमने ये मीम पहले व्हाट्सएप पर जारी किए, जिस पर असाधारण प्रतिक्रिया मिली. लोग अपनी तरफ से भी इसमें लाइनें जोड़ रहे हैं. हम लोगों की दी गई लाइनों से भी मीम बना रहे हैं.'

Advertisement

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था. कांग्रेस ने इस पर शोले फिल्म के चरित्रों के जरिए सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ हमले शुरू कर दिए. वहीं बीजेपी ने भी 'विकास पागल हो गया है' के जवाब में 'मैं विकास हूं' से कांग्रेस पर निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement