Advertisement

पीएम मोदी ने की गुजरात में बीजेपी को भारी बहुमत देने की भावुक अपील, कहा- जनता देगी झूठ का जवाब

पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से खुद को मिले बेशुमार प्‍यार की याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी की जीत राज्‍य में उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों ने उनके बारे में जिस तरह का झूठ फैलाया है, उसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की थी.

पीएम मोदी पीएम मोदी
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार को पूरी तरह से खत्‍म हो गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट करते हुए गुजरात की जनता से बीजेपी को भारी बहुमत देने की भावुक अपील की है. पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से खुद को मिले बेशुमार प्‍यार की याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी की जीत राज्‍य में उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों ने उनके बारे में जिस तरह का झूठ फैलाया है, उसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान का अंत हो गया है. करीब साढ़े तीन साल के बाद मुझे गुजरात कोने-कोने की में इतने बड़े पैमाने पर यात्रा करने और लोगों का आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. मेरी इस यात्रा के दौरान पूरे गुजरात के लोगों से मुझे जिस तरह का प्‍यार मिला वैसा मुझे पिछले 40 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं मिला. इस लगाव और प्‍यार की वजह से ही मैं अपना पूरा समय भारत के विकास में लगा पा रहा हूं.'

हर बूथ पर बीजेपी का मिले जीत

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने गुजरात के भाइयों-बहनों से आग्रह करता हूं कि वे 14 को रिकॉर्ड संख्‍या में जाकर वोट करें. मैं गुजरात की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे न केवल बीजेपी को जबरदस्‍त बहुमत दें, बल्कि यह भी सुनिश्‍चित करें कि पूरे राज्‍य के हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जीते मिले.'

Advertisement

गुजरात की जनता पर भरोसा

 पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे विरोधियों ने गुजरात, गुजरात की तरक्‍की और मेरे बारे में व्‍यक्‍तिगत, जिस तरह का झूठ फैलाया मैं उसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकता था. इससे स्‍वाभाविक रूप से हर गुजराती के दिल को ठेंस पहुंची है. गुजरात की जनता विपक्ष की इस नकारात्‍मकता और झूठ का जवाब देगी. भारत सरकार और गुजरात सरकार जिस तरह से मिलकर काम कर रही है, उससे ताकत कई गुना बढ़ गई है. यह एक और एक मिलकर दो नहीं ग्‍यारह हो गए हैं और इस तरह से हम गुजरात को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं.'

बीजेपी की जीत है गुजरात के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की गारंटी

 नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोई भी गुजराती हमारे युवाओं और नई पीढ़ी के विकास के स्‍वर्णिम अवसर को गंवाना नहीं चाहेगा. बीजेपी की जीत गुजरात के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की गारंटी है. मैंने अपना पूरा जीवन गुजरात और भारत की करोड़ों जनता की बेहतरी में लगा दिया है. यह मेरा सौभाग्‍य है कि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिला है. मुझे भरोसा है कि आप बीजेपी को वोट देकर इस चुनाव में भी अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement