Advertisement

NCP का आरोप- गठबंधन को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस, अकेले लड़ेंगे चुनाव

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि गुजरात में सत्ताविरोधी लहर है और अगर विपक्षी दल एक साथ आकर लड़ें तो इसका फायदा मिलना सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिना बातचीत किए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया, यहां तक कि उन इलाकों में भी जहां एनसीपी के कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं.

कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात
अनुग्रह मिश्र
  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

गुजरात में बार-बार पाटीदार नेताओं का अल्टीमेटम झेल रही कांग्रेस को पूर्व सहयोगी एनसीपी से भी झटका लगा है. टिकट बंटवारे से लेकर तमाम मुद्दों पर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. अब इसी कड़ी में कांग्रेस की पूर्व सहयोगी एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने भी गुजरात में अलग से चुनाव लड़ने का एलान किया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कई दिनों तक गठबंधन पर बातचीत चली थी लेकिन उनकी ओर से कोई मजबूत जवाब नहीं मिला. पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, इसीलिए अब एनसीपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनसीपी अपनी स्थिति को और मजूबत करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि गुजरात में सत्ताविरोधी लहर है और अगर विपक्षी दल एक साथ आकर लड़ें तो इसका फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिना बातचीत किए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया, यहां तक कि उन इलाकों में भी जहां एनसीपी के कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं. पटेल ने कहा कि एनसीपी की तैयारी मजबूत है और हम चुनाव में जाने को पूरी तरह तैयार हैं.

कांग्रेस को गठबंधन करने का जिम्मेदार ठहराते हुए पटेल ने कहा कि अब हमारे उम्मीदवार कांग्रेस के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे. हम अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं लेकिन कांग्रेस को भी यह समझना चाहिए था. हमारे पास अच्छे प्रत्याशी हैं और शायद एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सफलता की ज्यादा उम्मीद की जा सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement