Advertisement

गुजरात: टिकट बंटवारे पर BJP में बगावत, पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाएंगे सांसद

सांसद प्रभात सिंह पत्नी को टिकट न मिलने से इतने नाराज हो गए कि पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकने का मन बना लिया. प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के भीतर बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं. टिकट न मिलने से कई नेता सीधे तौर पर पार्टी के खिलाफ उतर आए हैं. इस कड़ी में रविवार शाम एक और नाम जुड़ गया है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रभात सिंह ने अपने ही दल को बड़ा झटका दिया है. प्रभात सिंह ने कालोल विधानसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद वो बेहद खफा हो गए.

Advertisement

निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

सांसद प्रभात सिंह पत्नी को टिकट न मिलने से इतने नाराज हो गए कि पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकने का मन बना लिया. प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है.

प्रभात सिंह से पहले सांसद लीलाधर वाघेला भी टिकट बंटवारे पर विरोध जता चुके हैं. उन्होंने डिसा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया.

बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बीजेपी ने शुक्रवार को कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद एक और लिस्ट जारी की गई. बीजेपी अब तक 106 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. टिकट न मिलने से कई नेताओं और उनके समर्थकों ने खुलेआम हंगामा किया है.

Advertisement

इससे पहले दिन में खेरालु में जगदीश पंचाल को टिकट दिये जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ़्तर पर जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को धमकी दी है कि अगर इन उम्मीदवारों को नहीं बदला गया तो सभी स्थानीय कार्यकर्ता एक साथ इस्तीफ़ा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement