Advertisement

अहमदाबाद में मोदी-राहुल के रोड शो रद्द, मनाही के बावजूद 2000 बाइकों के साथ निकले हार्दिक

प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी और राहुल गांधी की अपील खारिज कर दी गई.

हार्दिक पटेल के रोड शो की फाइल फोटो हार्दिक पटेल के रोड शो की फाइल फोटो
जावेद अख़्तर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो रद्द कर दिए गए हैं. दोनों नेताओं को अहमदाबाद में रोड शो करने थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया.

पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने की परमिशन नहीं दी. बावजूद इसके हार्दिक ने रोड शो किया. बड़ी संख्या में कार और बाइक सवारों के साथ हार्दिक ने अहमदाबाद में रोड शो किया. हार्दिक के रोड शो 2 हजार से ज्यादा बाइकों पर उनके समर्थक शामिल हुए. 

Advertisement

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था. प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की अपील खारिज कर दी गई.

पुलिस का बयान

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से कल के लिए रोड शो की इजाजत मांगी गई थी. लेकिन सुरक्षा कारणों के उन्हें परमिशन नहीं दी गई.

पुलिस ने बताया कि बीजेपी ने शहर में धरनीधर डेरासर से बापू नगर तक रोड-शो के लिए, जबकि कांग्रेस ने जगन्नाथ मंदिर से मेनको तक रोड-शो और रास्ते में नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी.

सिंह ने बताया कि रोड-शो के रास्तों में आने वाले साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील और संकरे रास्तों वाले कुछ मुख्य बाजारों और शहर के पुराने इलाके में यातायात की दिक्कत आती है, जिसके चलते दोनों दलों को रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया.

Advertisement

रैली कर सकेंगे पीएम मोदी

हालांकि, पीएम मोदी को अहमदाबाद में रोड शो की परमिशन नहीं मिली, लेकिन वो अपनी प्रस्तावित रैली को संबोधित कर सकेंगे. पीएम मोदी को शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली करनी है.

वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पटेल को भी रोड शो रद्द कर कार से चुनाव प्रचार करने की परमिशन दी गई थी. हार्दिक को 4-5 गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार की इजाजत दी गई थी. लेकिन वो बड़े काफिले के साथ अहमदाबाद की सड़कों पर उतरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement