Advertisement

क्या द्वारकाधीश बन रहे हैं राहुल, कहा- संकट में दोगे आवाज तो 5 मिनट में हाजिर

राहुल ने अपने परिवार का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यहां सालों पहले मेरी दादी और पिता जी आए थे. इस जगह से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
जावेद अख़्तर
  • बनासकांठा,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

गुजरात में अंतिम चरण के मतदान से पहले जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है. रैलियों में नेता दिल खोलकर वादे कर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जनता को गुजरात में विकास और खुशहाली का वचन दे रहे हैं.

विकास, रोजगार और किसानों के कर्जमाफी का चुनावी वादा तो वो कर ही रहे हैं, सोमवार को बनासकांठा के थराड की रैली में वो जनता को एक और भरोसा दे गए.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले तीन महीने से वो गुजरात में घूम रहे हैं और इस दौरान गुजरात की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. राहुल ने कहा, 'आपने मेरे साथ जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है और मैं ऐसा आदमी हूं कि एक बार रिश्ता बन जाता तो उसे निभाता हूं.'

5 मिनट में हाजिर

राहुल ने गुजरात की जनता से रिश्ता बन जाने की बात तो कही, साथ ही ये भी कहा कि वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. राहुल ने जनता से वादा किया, 'जब तक मैं जिंदा हूं, चाहे मैं किसी प्रदेश में हूं, कहीं भी रहूं, गुजरात के लोग अगर कहेंगे कि राहुल हमें तुम्हारी जरूरत है तो मैं 5 मिनट में यहां हाजिर हो जाऊंगा.'

Advertisement

परिवार का रिश्ता बताया

राहुल ने अपने परिवार का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यहां सालों पहले मेरी दादी और पिता जी आए थे. इस जगह से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है.

बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है. जिससे पहले राहुल की आज गुजरात में चार रैलियां प्रस्तावित हैं. जिसके तहत राहुल सबसे पहले थराड पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से ये वादे किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement