Advertisement

गुजरात में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की थीम पर पुष्प प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, मच्छर, फायर ब्रिग्रेड आदि की थीम रखी गई है. पुष्प प्रदर्शनी के संबंध में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि मंशा है कि लोग यहां आकर पर्यावरण, स्वच्छता और ग्रीन एंड क्लीन के कॉन्सेप्ट को अपनाएं.

पुष्प प्रदर्शनी की तस्वीर पुष्प प्रदर्शनी की तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

  • अहमदाबाद में शुरु हुई पुष्प प्रदर्शनी
  • साबरमती रिवर फ्रंट पर हो रही

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की थीम महात्मा गांधी 150 रखा है. शनिवार को प्रदर्शनी का आगाज हो गया. इस प्रदर्शनी का समापन 19 जनवरी तक चलेगी. साबरमती रिवर फ्रंट के सरदार ब्रिज से एलिसब्रिज तक करीब एक लाख दस हजार स्क्वायर मीटर में फैली प्रदर्शनी में अलग- अलग थीम पर कई प्रकार की वेरायटी के फूल रखे गए हैं.

Advertisement

इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, मच्छर, फायर ब्रिग्रेड आदि की थीम रखी गई है. पुष्प प्रदर्शनी के संबंध में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि मंशा है कि लोग यहां आकर पर्यावरण, स्वच्छता और ग्रीन एंड क्लीन के कॉन्सेप्ट को अपनाएं. साथ ही शहर को रंगीन बनाएं. पहले दिन ही बड़ी तादाद में लोग अपने बच्चों को लेकर इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक इस पुष्प प्रदर्शनी में करीब 750 से अधिक प्रकार के पुष्प जनता को देखने के लिए मिलेंगे. इसके साथ ही इन फूलों से कई प्रकार की आकृतियां भी जनता को काफी पसंद आ रही हैं. प्रदर्शनी में लगभग 7 लाख पौधे भी प्रदर्शित किए गए हैं. प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक साबरमती रिवर फ्रंट पर आम जनता के लिए खुला रहेगा.

Advertisement

इस पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से ही गुजरात का मानचित्र, बुलेट ट्रेन, गांधीजी, गांधीजी का चरखा और गांधीजी का चश्मा जैसे 50 स्कल्पचर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही फूलों से सजी 12 फीट की 10 वर्टिकल वॉल्स भी सभी को आकर्षित कर रही हैं. इतना ही नहीं सेल्फी के क्रेज को देखते हुए तीन सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement