Advertisement

10 साल में ढाई लाख युवकों की भर्ती करेगी गुजरात सरकार

गुजरात सरकार के अगले 10 सालों के लिए भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी देने वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा कि इस दौरान करीब ढाई लाख युवकों की भर्ती की जाएगी.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 02 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

गुजरात सरकार के अगले 10 सालों के लिए भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी देने वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा कि इस दौरान करीब ढाई लाख युवकों की भर्ती की जाएगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई इस घोषणा में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल ने इस भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी दी है.

Advertisement

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘इस भर्ती कैंलेडर के साथ आने वाले 10 सालों में करीब ढाई लाख युवकों को अलग-अलग कैडरों में भर्ती किया जाएगा.’ राज्य मंत्रिमंडल ने साथ ही गुजरात राज्य लोकसेवा आयोग (जीएसपीसी) के पुनर्गठन को मंजूरी दी, जिससे गुजरात सरकार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुधार आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement