
गुजरात सरकार के अगले 10 सालों के लिए भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी देने वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा कि इस दौरान करीब ढाई लाख युवकों की भर्ती की जाएगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई इस घोषणा में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल ने इस भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी दी है.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘इस भर्ती कैंलेडर के साथ आने वाले 10 सालों में करीब ढाई लाख युवकों को अलग-अलग कैडरों में भर्ती किया जाएगा.’ राज्य मंत्रिमंडल ने साथ ही गुजरात राज्य लोकसेवा आयोग (जीएसपीसी) के पुनर्गठन को मंजूरी दी, जिससे गुजरात सरकार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुधार आएगा.