Advertisement

गुजरात टूरिज्‍म को मिले 3 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

गुजरात पर्यटन को तीन राष्‍ट्रीय पर्यटन अवॉर्ड मिले हैं. गुजरात ने सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन फिल्‍म, सूचना और प्रौद्योगिकी के अभिनव इस्तेमाल और देशभर में पर्यटन के व्यापक विकास के लिए अवॉर्ड हासिल किया है.

आज तक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

गुजरात पर्यटन को तीन राष्‍ट्रीय पर्यटन अवॉर्ड मिले हैं. गुजरात ने सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन फिल्‍म, सूचना और प्रौद्योगिकी के अभिनव इस्तेमाल और देशभर में पर्यटन के व्यापक विकास के लिए अवॉर्ड हासिल किया है.

अमिताभ बच्‍चन के साथ गुजरात पर्यटन के ‘खुशबू गुजरात की’ विज्ञापन को प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पर्यटन अवॉर्ड 2011-12 से नवाजा गया है. दिल्‍ली में आयोजित हुए राष्‍ट्रीय पर्यटन अवॉर्ड 2011-12 में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों गुजरात के पर्यटन मंत्री सौरभभाई पटेल और टीसीजीएल के एमडी संजय कौल ने यह अवॉर्ड ग्रहण किया.

Advertisement

गुजरात को पर्यटन के व्यापक विकास के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया जबकि गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड को सूचना प्रौद्योगिकी का सबसे अभिनव तरीके से उपयोग के लिए पुरस्कृत किया गया.

गुजरात पर्यटन ने सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन को ब्रांड अंबेस्‍डर बनाते हुए राज्‍य के विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों को बढ़ावा देने और गुजरात की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के लिए ‘खुशबू गुजरात की’ विज्ञापन लॉन्‍च किया. इस कैंपेन से गुजरात पर्यटन को जबरदस्‍त फायदा हुआ और पिछले दो साल में गुजरात आने वाले पर्यटकों में 54 लाख की बढ़ोतरी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement