Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज किया था.

गुजरात हाईकोर्ट (फाइल फोटो) गुजरात हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

गुजरात राज्यसभा चुनाव में दो विधायकों के वोट खारिज होने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी, अहमद पटेल और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को जारी किए गए नोटिस में 21 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज किया था.

Advertisement

आपको बता दें कि 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. वोटिंग के बाद कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट रद्द कर दिए थे.

चुनाव में कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी. अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को शिकस्त दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 46 वोट मिले थे तो वहीं स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे. जबकि बलवंत सिंह राजपूत को महज 38 वोट मिले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement