Advertisement

गुजरात चुनाव 2017: काउंटिंग से पहले रूपाणी का दावा, 150 सीटें जीतेंगे

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश होने की वजह से पूरे देश की निगाहें गुजरात के परिणाम पर टिकी हैं. यहां दो चरणों में वोट डाले गए थे. चुनाव पूर्व कुछ सर्वे में पता चला है कि यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है. मतगणना से पहले कई बीजेपी नेताओं ने चुनाव में एकतरफा जीत का दावा किया है.

विजय रूपाणी विजय रूपाणी
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश होने की वजह से पूरे देश की निगाहें गुजरात के परिणाम पर टिकी हैं. यहां दो चरणों में वोट डाले गए थे. चुनाव पूर्व कुछ सर्वे में पता चला है कि यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है. मतगणना से पहले कई बीजेपी नेताओं ने चुनाव में एकतरफा जीत का दावा किया है.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नतीजों से पहले दावा किया कि पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिल जाएगा. रूपाणी ने कहा, 'हम 150 सीटें जीतेंगे. यह हमारा लक्ष्य भी था.' हमारे वोटर निकलकर आएंगे इसका हमें भरोसा है.

पलट जाएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

गुजरात के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी अलग दावा किया. उन्होंने कहा. 'कांग्रेस गुजरात में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह प्रचार किया उससे उन्होंने भाजपा को कोई मुद्दा और मौका नहीं दिया. नतीजों में हमारी ही जीत होगी.' 

21 दिन 15 रातें: चुनाव में राहुल का महाभियान, गुजरात में 300 कार्यक्रम

नतीजे से पहले ईवीएम हैकिंग का आरोप

उधर, फैसले से पहले ही गुजरात में कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, अहमदाबाद की एक कंपनी 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के जरिये पांच हजार ईवीएम के सोर्स कोड हैक करेगी. हार्दिक ने कहा, जब मनुष्य के शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो इंसान ईवीएम जैसी मशीन में क्यों नहीं हो सकती?

Advertisement

चुनाव में राहुल के 21 दिन: सौराष्ट्र में झोंकी ताकत, पहले चरण के फोकस में सेंट्रल गुजरात

क्यों अहम है गुजरात

दरअसल, नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. यहां की लड़ाई को मोदी बनाम राहुल गांधी के रूप इमं देखा जा रहा है. यहां बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने की कोशिश में है. जबकि कांग्रेस 22 साल बाद गुजरात जीतना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement