Advertisement

विजय रूपाणी के सिर फिर सजा सीएम का ताज, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

आज गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में विजय रूपाणी के नाम पर सहमति बन गई है.नितिप पटेल डिप्टी सीएम रहेंगे.

गुजरात के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल. (फाइल फोटो) गुजरात के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल. (फाइल फोटो)
नंदलाल शर्मा
  • अहमदाबाद ,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पिछले कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए विजय रूपाणी के नाम पर मुहर लग गई है. आज गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में विजय रूपाणी के नाम पर सहमति बन गई है. वहीं डिप्टी सीएम नितिन पटेल को चुना गया है. रूपाणी के फिर से मुख्यमंत्री बनने के ऐलान के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े बजने लगे.

Advertisement

इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी गुजरात में भी यूपी का फॉर्मूला लागू कर सकती है. यानि दो उपमुख्यमंत्री होने की संभावना जताई जा रही थी. गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे के साथ विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.

विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री के लिए नितिन पटेल का नाम रखा गया, जिसे विधायकों ने समर्थन दे दिया. डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि उन्हें फिर से गुजरात के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. बताया जा रहा कि रूपाणी और पटेल अपने साथियों से बात कर मंत्रिमंडल तय करेंगे.

विजय रूपाणी मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे

गुजरात में मुख्यमंत्री रूपाणी के दौड़ में सबसे आगे रहने की पहले से खबरें चल रही थीं. उन्हें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से टक्कर मिल रही थी. वहीं हिमाचल में तस्वीर थोड़ी साफ होती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक जयराम ठाकुर को अब धूमल का भी आशीर्वाद मिल गया.

Advertisement

25 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों के मुताबिक गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ-ग्रहण 25 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. साल 2012 के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने चौथी बार 25 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण किया था.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्य सचिव ने सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण भी किया, लेकिन समारोह के लिए महात्मा मंदिर और साबरमती रिवरफ्रंट के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement